आइये आज फिर 14 फरवरी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो को दिल से याद करते हैं।

आइये आज 14 फरवरी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानो को दिल से याद करते हैं।pulwama attack
पुलवामा हमले में शहीद हुए हमरे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) वीर जवान आज ही के दिन यानि 14 फरवरी 2019 को धोखे के साथ मरे गए थे। आज हमारा देश फिर से एक बार गमजदा हो गया है। देश के 40 जवान खोना हर किसी के लिए दुःख की बात है थी और रहे गी
आज इस दिन हमरे देश के तमाम लोग नेता मंत्री शहीदों को भाव पूर्व श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आज पुरे देश में शहीदों का जय जय कर किया जा रहा है। और सोशलमीडिया के माध्यम से भी लोग अपना दुःख बयां कर रहे हैं।black day
आज के दिन शहीदों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की,’मैं उन बहादुर सीआरपीएफ के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने 2019 पुलवामा हमले में अपने जान की क़ुरबानी देदी उन्होंने कहा की भारत अपने जवानो के खिलाफ एक शब्द भी नहीं सहेगा आज के दिन जो भी जवान शहीद हुआ है। उनके परिवारों की रक्षा भारत सर्कार करेगी,rajnath singh

आज गृह मंत्री अमित साह ने भी जवानो श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित साह ने कहा की मै उन वीर जवानो को दिल से नमन करता हूँ जिन्होंने 2019 में अपनी क़ुरबानी देदी आज हमारा देश उन शहीदों को याद कर रहा है जो अतुल्य हैं। उन्हों ने कहा की हमारा देश ये कभी नहीं भूलेगा की देश के जवानो को धोखे के साथ मारा गया हो भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top