प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र “वाराणसी” में हुआ यूपी का पहले ट्रांसजेंडर शौचलाय का निर्माण

कासी वासियों के लिए प्रधान मंत्री का एक नया तौफा पीएम मोदी के नेतृत्व में अनके काम किये जा रहे हैं हाल ही में पीएम मोदी ने बनारस की घाटों में भी कई बदलाव किये हैं। जिनके कार्य अभी तक चल रहे हैं और तेजी के साथ घाटों का मर्रम्त किया जा रहा है।transgender toilet

इस बार पीएम मोदी ने ट्रांसजेंडर शौचलाय का निर्माण वाराणसी में करने का फैसला किया है। जो काम बहुत ही दिनों से रुका हुआ था वो पूरा हो चूका है। वाराणसी के नगर निगम के अधिकारीयों ने इस काम को करने का जिम लिया था। नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी का कहना है की इस काम को पूरा करने में कुछ महीनो का समय लगा जो अब पूरी तरह से तैयार हो चूका है। और अब इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया की बहुत ही जल्द शहर के अलग अलग हिस्सों में ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

बनारस में इस शौचालय का निर्माण कमच्छा इलाके में क्या गया है। जिसका उद्घाटन उसी इलाके की एक महिला मेयर मृदुला जायसवाल ने किया उनके साथ नगर आयुक्त गौरांग राठी के साथ आस पास के लोग मौजूद थे।
उन्हों ने कहा की अब किसी नहीं जेंडर के लोगो को कोई परेशनी नहीं होगी और न हिलोगो को अब इंतजार करना पड़ेगा। उसी दौरान एक किन्नरों का झुंड वहां पंहुचा और इस कार्यक्रम को देख बहुत प्रसन्न हुआ उसमे से एक रौशनी नाम के किन्नर ने बताया की हमें पब्लिक टॉयलेट में जाने से बहुत परेशनी झेलनी पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा उन्होंने दिल से सबका शुक्रियादा किया

0 thoughts on “प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र “वाराणसी” में हुआ यूपी का पहले ट्रांसजेंडर शौचलाय का निर्माण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top