महिला ने ऐसी जगह पर करवाई फोटोशूट, वीडियो देखते ही दिल दहल जाएगा

The woman got the photoshoot done at such a place

आज मोबाइल में कैमरा उपलब्ध होने से लोग सेल्फी लेने के इतने दीवाने हो गए हैं कि वह अनोखी और सबसे अलग फोटो खिंचवाने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूकते हैं। हमें अक्सर कोई ना कोई खबर ऐसी सुनाई दे जाती है, जिसमें लोग सेल्फी लेने या फोटो खिंचवाने के चक्कर में किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें एक महिला झरने के बिल्कुल आखिरी छोर पर जाकर वीडियो शूट कराती हुई दिख रही हैं, जरा सी चूक उस महिला की जान पर बनाएगी। यह वीडियो दक्षिण अफ्रीका के जांबिया शहर का बताया जा रहा है, वीडियो देख सब हैरान है।

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला झरने के बिल्कुल आखिरी छोर पर लेटी हुई है। जैसे ही कैमरे का एंगल बदलता है। एक बेहद ही हैरान करने वाला नजारा सामने आता है, जिसे देख लोग हैरान हैं। अक्सर लोग ऐसी जगहों पर जाने से बचते हैं, जहां पानी का बहाव काफी तेज हो। यहां पर अगर आप बहते हैं तो सीधे सैकड़ों फीट नीचे चले जाएंगे। ऐसे में यह महिला इस खौफनाक जगह पर बिना किसी डर फोटोशूट करा रही है।

हैरान करने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हॉलीवुड एक्टर Tyrese ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, यह खूबसूरत जलप्रपात दक्षिण अफ्रीका के जांबिया का हैं। क्या आपने कभी इसे एनिमल प्लेनेट चैनल पर देखा है नहीं देखा होगा?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by TYRESE (@tyrese)

इस वीडियो को 90 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है और कमेंट भी दिया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है। यह तो बेवकूफी है इस तरह आप खुद की जान खतरे में डाल रहे हैं, तो दूसरे यूजर ने लिखा है इसे देखकर ही मुझे घबराहट हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top