बच्चे को मास्क पहने लॉलीपॉप खाते देख, लोगों ने किया उसके बुद्धिमानी की तारीफ

Seeing a child wearing a mask eat lollipops

कोरोना के कारण पिछले 2 सालों से हमारे चेहरे पर मास्क लें जगह ले ली है। हमें इस बीमारी से बचने के लिए कहीं भी जाना होता है तो मास्क से लगाना पड़ता है। कोरोना की वजह से हम बहुत सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। एक तो मास्क लगाकर चलने में लोगों में घबराहट सी होने लगती है, तो ज्यादा देर मास्क लगाकर रहना बड़ा मुश्किल समझ में आने लगता है।

ऐसे में बड़ों की हालत खराब है, ऐसे में मास्क लगाकर बच्चों को भी रहना पड़ता है और सोचिए जिन बच्चों का मुंह कभी बंद ना होता हो उन्हें मास्क लगाकर चुप रहना पड़ता हो या फिर मास्क के लगे होने के कारण वह कुछ खाना सके, तो उनकी क्या स्थिति होती होगी। कुछ छोटे बच्चे इतने तेज दिमाग के होते हैं कि उनकी हरकत देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी और उनकी बुद्धि को आप भी सराहेंगे।

एक बच्चे का ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में बच्चे ने लॉलीपॉप खाने के लिए कुछ ऐसा दिमाग लगाया, जिसे देखकर बड़े-बड़े हैरान हो गए। बच्चे के चेहरे पर आप मास्क लगा देखेंगे और वह लॉलीपॉप खाता भी नजर आएगा। देखकर आप भी इस अनोखे जुगाड़ की तारीफ करेंगे।

दरअसल वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्चा लॉलीपॉप खाने के लिए अपनी मास्क में लॉलीपॉप की डंडी से छेद कर देता है और बड़े ही आराम से मास्क पहने हुए मजे से लॉलीपॉप दिखा रहा है। बच्चे का जो जुगाड़ियां दिमाग देखकर लोग काफी ज्यादा खुश भी हैं और हैरान भी हैं।

इस मजेदार वीडियो को आईएएस अधिकारी डॉक्टर एम वी राव अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। मात्र 15 सेकेंड के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अपने मजेदार कमेंट भी दे रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है- बहुत प्यारा बच्चा है।यह उन व्यस्को के लिए रोल मॉडल है जो बिना मास्क के घूमते हैं। ऐसे ही इस बच्चे के अद्भुत दिमाग के लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। आपको कैसा लगा बच्चे का यह जुगाड़ियां अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top