देखिए एक अनूठा रेस, बत्तख और कुत्ते के बच्चों में, अंत में जीत…

watch a unique race

इंसान हो या जीव-जंतु छोटे होने पर बेहद मासूम और क्यूट लगते हैं।उनकी हर अठखेलियां दिल को छू जाती है। छोटे बच्चों की अगर बात की जाए तो उन्हें देखकर ही दिल खुश हो जाता है और उनकी हरकतें बिना कहे सब कुछ कह जाती हैं। वैसे ही जानवरों के बच्चे छोटे होने पर बेहद क्यूट होने के साथ ही, उनकी मस्ती भरे अंदाज लोगों को भा जाता है। सोशल मीडिया पर भी छोटे बच्चों से जुड़े वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें जानवरों के छोटे बच्चों को बड़े ही मजेदार अंदाज में देखा जा सकता है।

इस वीडियो में कुत्ते के छोटे बच्चे और बत्तख के छोटे बच्चे नजर आएंगे। जो आपस में रेस लगाते हुए दिख रहे हैं, इस वीडियो को आप ट्विटर पर @buirengebieden नाम के आईडी पर देख सकते है और कैप्शन में लिखा गया है- सड़क पर टहलते हुए पिल्ले और बत्तख के बच्चे, 11 सेकेंड के इस वीडियो को एक लाख 73 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है।

इस वीडियो में आप देखेंगे कि तीन छोटे पिल्ले और बत्तख जो सड़क पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। बत्तख एकदम तेजी से मस्ती करते हुए दौड़ते हैं, जबकि कुत्ते गिरते पड़ते दौड़ रहे हैं, उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो नन्हे कुत्तों का दौड़ने का बिल्कुल भी मन नहीं है। लेकिन बत्तख के बच्चों की वजह से उनके साथ साथ उन्हें दौड़ना पड़ा है।

इस दौड़ की शुरुआत में एक कुत्ति पहले ही निकल लेता है जबकि बीच में एक और कुत्ते ने हार मान ली। लेकिन एक कुत्ता लास्ट तक इस दौड़ में शामिल है और बत्तखों के साथ दौड़ लगाता है, लेकिन फिर भी वह उसे जीत नहीं पाता है या फिर यूं कहा जाए वह जीतने की कोशिश ही नहीं करता है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है- बत्तख जीत रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top