मां ने 3 साल की बेटी को फेंक दिया भालू के बाड़े में, चिड़ियाघर स्टाफ ने बचाई बच्ची की जान

Mother throws 3-year-old daughter in the bear enclosure

लोगों ने कभी भगवान को देखा नहीं है लेकिन हम भगवान को मानते जरूर हैं। अपने हर सुख दुख में लोग भगवान को याद करते हैं, जो कभी दिखाई नहीं देते हैं लेकिन आपके हर सुख दुख में आपके माता-पिता हमेशा आपके साथ बने रहते हैं। इसीलिए उन्हें लोग भगवान का दर्जा देते हैं।

एक मां जो अपने बच्चे को हर मुसीबत से बचाने के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा देती है, लेकिन अगर आप से कहा जाए एक मां ही अपने बच्चे की जान के दुश्मन बन जाए, तो बेहद ज्यादा हैरानी होगी और यकीन कोई नहीं करेगा। उज्बेकिस्तान के एक ताशकंद से कुछ ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसे देखने और सुनने के बाद आपको अपनी कानों और आंखों पर यकीन नहीं होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिनों ताशकंद में 3 साल की एक बच्ची को उसकी मां घूमने के बहाने चिड़ियाघर में लाई। इसके बाद उसने भालू दिखाने के लिए उसके बांउड्री की रेलिंग के पास जाकर खड़ी हो गए। सब कुछ सही चल ही रहा था कि कुछ ही मिनट बाद, वहां ऐसी घटना घटी, जिसे देख वहां मौजूद लोग हैरान हो गए।

यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। महिला ने भालू दिखाने के बहाने बच्चे को उठाती है और रेलिंग से बाड़े में ढकेल देती है। महिला के ऐसा करते ही वहां मौजूद लोग हैरान रह गया। वीडियो में देखेंगे बच्चे के बाड़े में गिरते ही भालू काफी एक्टिव हो जाते हैं। समय रहते ही जंगल के स्टाफ भालू के बाड़े में जाते हैं और उस बच्चे को सुरक्षित निकाल के ले आते हैं।

सबसे बड़ी बात यह हुई कि भालू ने केवल बच्चे को सूंघकर उसे छोड़ दिया। इस घटनाक्रम में बच्चे को मामूली चोट आई है, लेकिन वह काफी डर गई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो महिला को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है। बच्चे की हत्या की कोशिश करने के आरोप में उसे दोषी करार दिया गया है।

उस महिला को कम से कम 15 साल की सजा हो सकती है। वहां मौजूद लोगों ने भी यह कहा है कि महिला ने जानबूझकर बच्चे को मारने की कोशिश की है और यह भी कहा कि उन्होंने महिला को रोकने की भी कोशिश की, लेकिन तब तक वह बच्ची को फेंक चुकी थी। इस वीडियो को देखते ही लोग हैरान भी हैं और यही कह रहे कलयुगी मां।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top