सीआरपी प्रक्रिया से शख्स ने बेहोश डॉगी की बचाई जान, लोगों ने शख्स की की तारीफ

Man saved the life of unconscious dog through CRP process

सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन ही आपको कुछ न कुछ नया देखने को मिल जाएगा। कभी यह वीडियो आपको हंसाते गुदगुदाते ज हैं तो कभी भावुक भी कर देते हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर डॉगी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं। इस वीडियो में एक शख्स फुटपाथ पर बेहोश होकर गिरे एक डॉगी की जान बचाते हुए दिख रहा है।

शख्स डॉगी को ऐसे बचाने की कोशिश कर रहा है, मानो वह उसका ही बच्चा हो। भावुक करने वाला यह वीडियो कैलिफोर्निया के लांच एंजिल्स का बताया जा रहा है। जहां पार्क के बाहर अचानक ही बेहोश होकर गिर जाता है। ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए एक शख्स इमरजेंसी में व्यवहार में लाई जाने वाली सीआरपी मेडिकल प्रक्रिया कुत्ते को जिंदा करने की कोशिश कर रहा है। सीआरपी देने के बाद भी जब कुत्ते को होश नहीं आता है तो शख्स मुंह में सांस भरकर उसे जिंदा करने की कोशिश कर रहा है। डॉगी को वह शख्स अपने बच्चे की तरह बचाने की कोशिश में नजर आ रहा है।

इस भावुक करने वाले वीडियो को ट्विटर पर Goodable नाम के अकाउंट से शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है- यह आदमी टहलने के लिए निकला था। उसने देखा कि एक कुत्ता फुटपाथ पर बेहोश होकर गिर गया। उसके बाद वह भागते हुए उसके पास पहुंचा और सीपीआर देकर कुत्ते की जान बचा ली। जान बचाने वाले शख्स ने कहा कि उसने यूट्यूब से सीपीआर देना सीखा है और वह पहली बार डॉगी पर इस तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उस शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top