शिकारी तेंदुए ने घात लगाकर शिकार पर हमला किया लेकिन कुछ ऐसा हुआ..

Hunting leopard attacked prey by ambushing

वाइल्ड लाइफ से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है लोग जंगली जानवरों की हरकतों को देखना काफी पसंद करते हैं। वैसे तो जंगली जानवर काफी खूंखार और शिकार करने में माहिर ही होते हैं और उनके शिकारी अंदाज को देखना सभी को पसंद आता है। शेर बाघ, तेंदुआ जैसे जंगली जानवरों के चंगुल में अगर कोई जानवर आ जाए तो वह बच नहीं पाता है,उसका बचना बड़ा मुश्किल ही होता है।

सोशल मीडिया पर भी तमाम ऐसे वीडियो देखने को मिल जाएंगे।जिसमें आप जंगली जानवरों को शिकार करते हुए देखेंगे और शिकारी इससे बच नहीं पाता है। जंगली जानवरों का निवाला बन जाता है। आजकल भी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें शिकारी अपना शिकार करना तो चाहता है और उसी के लिए वह हमला भी करता है, लेकिन कुछ ऐसा होता है कि शिकारी को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ता है। दरअसल वीडियो में एक तेंदुआ सड़क किनारे एक कुत्ते पर घात लगाए हुए बैठा है। जैसे ही वह कुत्ते के पास पहुंचा,‌उसे पकड़ने की कोशिश करता है। कुत्ता उठ खड़ा होता है और बेहद ही ज्यादा गुस्से में भौंकना शुरू कर देता है।

अमूमन जहां तेंदुए के हमले से जानवर भागते हैं। वहीं यह कुत्ता बड़ी ही दिलेरी से भौंकता रहा और तब तक भौंकता रहि। जब तक कि तेंदुआ वहां से चला नहीं गया। कुत्ते की हिम्मत भी कमाल की थी, इस वीडियो को देखकर यह तो बात जाहिर हो गया कि अगर आप हिम्मत से काम लेते हैं तो कोई भी बड़ी से बड़ी मुश्किल से आप बाहर निकल कर सकते हैं।

आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने इस दिलेरी वाले वीडियो को अपनी टि्वटर हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- एटीट्यूड सही हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना किया जा सकता है। 16 सेकेंड के इस वीडियो पर 6000 से अधिक व्यूज आ चुके हैं।सैकड़ों लोगों ने लाइक भी किया है, इस पर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- तेंदुए का रिएक्शन ऐसा है जैसे वह कह रहा हो, ठीक है यार जा रहा हूं भौंकना बंद कर, तो दूसरे यूजर ने लिखा- कुत्ते में दम है आपको कैसा लगा यह वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top