भारतीय देसी जुगाड़ करने में बड़े माहिर होते हैं। वह हर एक काम में अपना जुगाड़ लगाने का दिमाग रखते हैं। काम छोटा हो या बड़ा जुगाड़ लगाना हर भारतीयों को पसंद आता है। वैसे जुगाड़ लगाना हर किसी की बात तो होती नहीं है, लेकिन हां भारतीय जो गाड़ी चलाने में बड़े माहिर है, जिनकी चर्चाएं दुनिया भर में होती रहती हैं और यह चर्चा सोशल मीडिया पर भी होती है ।
सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक जुगाड़ वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप देखेंगे कि कई मंजिला बिल्डिंग बन रही है और ऐसे में मजदूरों को समान ऊपर मंजिलों पर पहुंचाना पड़ रहा है। ऐसे में मजदूरों ने एक गजब का जुगाड़ लगाया, जिससे बोरी में भरकर सामानों को बेहद ही आसानी से ऊपर के मंजिल पर पहुंचाया जा रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक मजदूर ने रेत की बोरी को ऊपर चढ़ाने के लिए गजब का दिमाग लगाया हुआ है।
एक मजदूर रेत के बोरु को रस्सी से बांध रखा है, जिसके बाद रस्सी के साथ मजदूर लटकता है वह जैसे ही रस्सी पकड़कर नीचे लटकता है। रेत पूरी ऊपर की ओर चली जाती है, ऊपर बोरी खोलने के बाद दूसरा मजदूर ऊपर से नीचे की तरफ लटकता है और नीचे आ जाता है। इसी प्रक्रिया से वह बार-बार बोरी में भर कर सामानों को ऊपरी मंजिल पर पहुंचा रहे हैं।
What IIT’s can’t teach😜 pic.twitter.com/IFdoRQSYIe
— enn gee ess (@nee_el) February 4, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो ट्विटर पर @nee_el नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है और इस जुगाड़ू वीडियो पर कमेंट भी किया है।
यूजर ने वीडियो देखकर लिखा है- जिस भी शख्स ने इस जुगाड़ का आईडिया दिया है, वह वाकई में काबिलेतारिफ है, तो दूसरे यूजर ने लिखा है देसी जुगाड़ जिंदाबाद!