नन्हें से बच्चे ने एलेक्सा से गाने की फरमाइश, गाना बजने के बाद करने लगा..

Little boy asks Alexa to sing

छोटे बच्चों का क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ करता है। जिसे आपका मन बार-बार देखने को करेगा और आप उनके क्यूटनेस के कायल हो जाएंगे। कुछ वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं कि उसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। ऐसे ही एक छोटे से बच्चे का क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है।

वीडियो में एक बच्चा एलेक्सा से एक गाने की फरमाइश करता है। उसकी फरमाइश मान भी ली जाती है तो वह खुशी से नाचने लगता है।बच्चे के एक्सप्रेशन देखने के बाद यकीनन आप भी मुस्कुरा देंगे। बच्चों के अटपटे अंदाज भी काफी अच्छे लगते हैं। जिसमें उनकी मासूमियत नजर आती है और इसी मासूमियत की वजह से बच्चे लोगों का दिल जीत लेते हैं।

वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटा सा बच्चा अपनी फरमाइश के लिए एलेक्सा के सामने खड़ा हो जाता है और कहता है एलेक्सा यह गाना बजाओ, पहली बार में ही एलेक्सा को उसकी बात को समझ जाता है। तब तक बच्चा दूसरी बार भी फरमाइश कर देता है, इस बार उस बच्चे के गाने को प्ले किया जाता है। जिसके बाद बच्चे के चेहरे के एक्सप्रेशन देख कर ही समझ में आ जाता है कि वह काफी खुश हो गया है।

उसके चेहरे की मुस्कान देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा। यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, लोगों को बच्चे का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। इस क्यूट से वीडियो को इंस्टाग्राम पर dirtyheads नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस पर 23लाख 5 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं। इस पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो ने उनका दिन बना दिया, तो दूसरे यूजर ने लिखा-ओह माय गॉड! कितना प्यारा है🤗🤗

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dirty Heads (@dirtyheads)

आपको कैसा लगा यह दिल जीतने वाला वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top