एक्टर रणवीर सिंह ने शेयर किया छोटी दीपिका का वीडियो, एक्सप्रेशन देख नजरें नहीं हटेंगे आपकी

Actor Ranveer Singh shared the video of little Deepika

बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और महंगी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जिन्होंने ‘ओम शांति ओम’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की।उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। हालांकि इस दौरान उनकी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव भी आए हैं, लेकिन उन्होंने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ है। उनके कुछ गाने इतने सुपर हिट है कि हर उम्र के लोग उसकी नकल करते हैं और लिप्सिंग करते नजर आ जाते हैं।

सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है जिसने एक छोटी सी बच्ची या यू कहे छोटी दीपिका ने इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है। वीडियो में राम लीला फिल्म के डायलॉग पर बच्ची जबरदस्त एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो को दीपिका पादुकोण के पति और एक्टर रणवीर सिंह ने शेयर भी किया है और जमकर तारीफ की है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटी सी बच्ची सोफे पर बैठी नजर आएगी, जो बिल्कुल दीपिका पादुकोण की तरह ही कपड़े पहने हुए हैं। इसके अलावा वह उनके मेकअप के साथ अपने मेकअप को भी मैच कर रही हैं। रामलीला फिल्म के डायलॉग पर बच्ची लिप्सिंग करती नजर आएगी। यह वीडियो केवल 20 सेकंड का है लेकिन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, उसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

सबसे बड़ी बात है कि बच्चे का एक्सप्रेशन ऐसा है कि आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेगा। इस वीडियो को रणवीर सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर करते हुए अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है- लीला जैसी कोई नहीं! मैं तो इस छोटी दीपिका के एक्सप्रेशन का दीवाना हो गया हूं।

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं और बच्ची के एक्सप्रेशन और अंदाज की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 45 हजार से ज्यादा लोगों ने से लाइक और 500 से अधिक लोगों ने रिट्वीट भी किया है। यह संख्या तो बढ़ ही रही है साथ ही यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी बढ़ रही हैं। वैसे आपको कैसा लगा इस नन्हीं सी दीपिका का एक्सप्रेशन और अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top