सोशल मीडिया पर इन दिनों अल्लू अर्जुन के फिल्म पुष्पा के डायलॉग और स्टाइल का बुखार चढ़ा हुआ है। यह बुखार केवल भारतीय ही नहीं विदेशियों पर भी शुमार है। तेलुगू मूवी पुष्पा ब्लॉकबस्टर है और इस फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही इसका बुखार लोगों पर चढ़ गया है।जो अभी तक उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है, या यूं कभी यह बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय तो थे ही इसमें शामिल लेकिन अब विदेशी भी इसमें शामिल होते जा रहे हैं।
कोरियाई महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वह श्रीवल्ली जाने का हुक स्टेप करती हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक महिला ने ठीक वैसी ही शर्ट पहनी है। जैसे फिल्म में अल्लू अर्जुन ने पहनी हुई थी। महिला के पीछे एक बड़ी टीवी स्क्रीन है, जिस पर अल्लू अर्जुन का श्रीवल्ली गाना चल रहा है।
वीडियो में आप देखेंगे कि महिला इस गाने के हूक स्टेप को गजब तरीके से आजमाती हैं। उनका तरीका देखकर यही लगता है कि वह प्रोफेसर डांसर है क्योंकि जिस तरह से उन्होंने स्टेप को निभाया, उसे देखकर ही आपको महिला की तारीफ करनी पड़ेगी।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर korean.g1 नाम की अकाउंट सिर्फ शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है। यह डांस स्टेप दिखने में जितना आसान लगता है, उतना है नहीं। अल्लू अर्जुन का कोरिया वर्जन, जिसे अभी तक 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है तो एक लाख 89 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने कोरियाई महिला के डांस की तारीफ भी की है। एक यूजर ने लिखा है अरे वाह! गजब कर दिया, आप लगता है आप मुंबई आ रही हो, तो दूसरे यूजर ने लिखा आपका स्वर्ग भी कमाल का है।