सोशल मीडिया पर आपको कुत्तों से जुड़ा वीडियो तो देखने को मिल ही जाता है, लेकिन इन समय सोशल मीडिया पर एक कुत्ते के रेस्क्यू का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस वाले ने जलती हुई कार से एक कुत्ते की जान बचाई। यह वीडियो लोगों का खूब दिल जीत रहा है।
अमेरिका के कोलोराडो में हुई, यह घटना तो जनवरी की है, लेकिन इसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर सामने आया है। यह सारा घटनाक्रम पुलिस वाले ने जब कुत्ते की जान बचाने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी बॉडीकैम में कैद हुआ था। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने पुलिस वाले की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं। हर कोई इन्हें रियल हीरो बता रहा है।
वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क किनारे एक कार में आग लगी हुई। वहीं कुछ लोग उसके आसपास खड़े हैं। ऐसा लग रहा है गाड़ी के अंदर कोई फंसा हुआ है। तभी डगलस काउंटी के पुलिस अफसर माइकल ग्रेगोरेक की नजर उस आदमी की चीख पर पड़ी, जो जलती हुई कार के भीतर अपने फंसे कुत्ते को देखकर चिल्ला रहा था।
फिर क्या? माइकल बिना कुछ सोचे समझे गाड़ी से उतर, जलती हुई एसयूवी की ओर दौड़ते हैं और वह उस जलती हुई कार में से किसी तरह कुत्ते को बचाने में कामयाब होते हैं। कुत्ते का मालिक इतना घबराया हुआ लगता है। वीडियो देखकर आप अंदाजा लग जाएगा कि कुत्ते का मालिक अपने कुत्ते को इस तरह से देख कितना परेशान है।
जब पुलिस अधिकारी माइकल ग्रेगोरेक एक गाड़ी के पिछले हिस्से से कुत्ते को बाहर लाए तो उस दौरान कुत्ता भी काफी घबराया हुआ था। लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि वह कुत्ता जिंदा जलने से बच गया। इस घटना के फुटेज को डगलस काउंटी शेरिफ ऑफिस में अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया है। इस वीडियो पर फोटो 42 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।