प्राकृतिक सौंदर्य हर किसी को अपनी ओर खींच लाती है। जंगलों के प्राकृतिक सौंदर्य की बात की जाए तो हर कोई इसका आनंद लेना चाहता है। इसके लिए जंगल सफारी सबसे बेहतरीन विकल्प है। जंगल और जंगल के जानवरों को बेहद करीब से देखना जानना और उनकी हरकतों को नोटिस करने के लिए आपको जंगल सफारी यानी की सफारी राइड जाना होगा।
ऐसे में अगर आप सफारी राइड कर रहे हैं और जंगल का राजा शेर आपके बिल्कुल करीब आ जाए, तो आपकी क्या हालत होगी? जाहिर सी बात है आप ही क्या वहां मौजूद सभी लोग काफी डर जाएंगे। सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शेर टूरिस्ट की गाड़ी के बिल्कुल करीब पहुंच जाता है।
इस दौरान टूरिस्ट के साथ-साथ गाइट्स की भी हालत खराब हो जाती है। वायरल वीडियो को आप देखेंगे तो आप देख पाएंगे कि जंगल सफारी के दौरान एक सड़क पर कई टूरिस्ट की गाड़ियां खड़ी है, तभी एक शेर उनकी गाड़ियों के बिल्कुल करीब आ जाता है। जिसे देखते ही वहां मौजूद लोगों के दिल की धड़कन थम सी जाती हैं।
वीडियो में आप देख पाएंगे कि ट्रैकर सीट पर बैठा शख्स शेर को देखकर इतना घबरा जाता है कि उसकी हालत खराब हो जाती है। शेर की मौजूदगी के वक्त कोई भी अपनी सीट से हिलता डुलता नहीं है ताकि शेर को उनकी मौजूदगी का एहसास ना हो। जंगल सफारी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर reached.degouveia नाम की आईडी से शेयर किया गया है। यूजर ने कैप्शन में लिखा है- ट्रैक्टर्स सीट पर आप कैसा महसूस करेंगे।
View this post on Instagram
इस वीडियो पर यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- हो सकता है कि शेर ने थोड़ी देर पहले ही शिकार किया हो और उसे भूख नहीं लगी हो, वरना यह किसी का भी मिनटों में काम तमाम कर सकते हैं, तो दूसरे यूजर ने लिखा है-जैसे ही शेर लोगों के बीच रुका,मेरी तो सांसे ही थम सी गई, यह वाकई में अद्भुत नजारा है।