सोनी टीवी चैनल पर शार्क ट्रेक इंडिया रियलिटी शो को कुछ ही समय हुए हैं, लेकिन यह टीवी इंडस्ट्रीज में काफी पॉपुलर शो बन गया है। हाल ही में इसके पहले सीजन का फिनाले हुआ, लेकिन इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि सोशल मीडिया पर अभी इसकी चर्चा हो रही है।
एक वायरल हो रहा वीडियो जिसमें शो के दौरान एक कंटेस्टेंट नीति सिंघल ब्रांड की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए थे। अशनीर ग्रोवर उससे भी हैरान करनी बात यह है कि जिस ब्रांड की धज्जियां उड़ा रहे थे। अशनीर ग्रोवर उनकी पत्नी उसी ब्रांड के कपड़े पहनी हुई द कपिल शर्मा शो में सपोर्ट है और सोशल मीडिया पर लोग अशनीर को उनके इस अंदाज़ के लिए ट्रोल कर रहे हैं।
नीति सिंघल उन उद्यमियों में से एक थी। जिन्हें इस शो में अपने आईडिया को प्रेजेंट करने का मौका मिला और इस दौरान उन्हें अशनीर ग्रोवर की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। नीति सिंघम ने शो में अपने फैशन ब्रांड “ट्वी इन वन” को प्रजेंट की थी। जिस पर सुनील ग्रोवर का कहना था यह बहुत ही गंदा फैशन है। इसे कोई नहीं पहने वाला इस पर आप क्यों टाइम वेस्ट कर रही हैं।
अब ट्वी इन वन ब्रांड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें अशनीर उनके डिजाइन किए हुए कपड़ों की आलोचना करते हुए दिखे, जबकि वीडियो के दूसरे हिस्से में द कपिल शर्मा शो के दौरान उनकी पत्नी द्वारा पहनी ट्वी इन वन ड्रेस को दिखाया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के अनुसार नीति ने शो में आईडिया पिच करने से पहले अपनी एक ड्रेस अशनीर की वाइफ को गिफ्ट की थी।
इस वीडियो पर अशनीर की पत्नी माधुरी ग्रोवर ने रिएक्ट भी किया है। उन्होंने लिखा है इस देश के लिए आपका नीति सिंघल धन्यवाद मुझे लगता है कि शार्क को भले ही आपका प्रेजेंटेशन पसंद नहीं आया। लेकिन आप और आपकी मॉडल्स इन कपड़ों में बहुत अच्छी लग रही वीडियो के सामने आते ही यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन देने शुरू किए।
View this post on Instagram
एक यूजर ने कहा कि मानना पड़ेगा उसकी पत्नी की च्वाइस उनसे कहीं ज्यादा अच्छी है, तो दूसरे यूजर ने लिखा है यह दोगलापन की हाइट है। हालांकि कुछ यूजर्स ने यह भी कहा है कि माधुरी जी का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उन्होंने आपकी ड्रेस पहनी।