बंगाली गीत कच्चा बादाम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है इसका बुखार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है। यह छोटे से लेकर बुजुर्गों तक छाया हुआ है। इस लिस्ट में अब फेमस शूटर दादी प्रकाशी तोमर भी शामिल हो गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पोतियों के साथ कच्चा बादाम गाने पर थिरकते नजर आएंगी।
इस वीडियो को देखने के बाद एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर ने भी अपना रिएक्शन दिया और लिखा- वाह! दादी इंस्टाग्राम पर अपलोड वीडियो देखते ही देखते काफी तेजी से वायरल हो गया। शूटर दादी प्रकाशी तोमर दो लड़कियों के साथ कच्चा बादाम गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वह शायद उनकी पोतियां हैं।
वे दोनों लड़कियां दादी के साथ तालमेल बैठाने की काफी कोशिश कर रही है और बहुत हद तक वह बखूबी साथ निभाती रही हैं। यह गाना इस समय सबके सिर पर चढ़कर बोल रहा है। हर कोई इस गाने पर रील्स बनाकर पोस्ट कर रहा है। सभी को पता है यह बंगाली गीत कोई फेमस सिंगर ने नहीं बल्कि मूंगफली बेचने वाला भुवन वाड्याकर ने गया है।
View this post on Instagram
वह इस गाने को सड़क पर मूंगफली बेचने के दौरान गाते थे। इस वीडियो को शूटर दादी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिससे 12 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। यूजर्स इस वीडियो को देखकर अपने कमेंट भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- wow! so cool dadi मीडिया पर शूटर दादी की डांस की खूब तारीफ की जा रही है। आपको कैसा लगा यह वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।