देखिए बस में सीट पाने का अनोखा जुगाड़, वायरल वीडियो देख लोगों ने कहा वाह! क्या बात है भाई

Watch the unique jugaad of getting a seat in the bus

हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कुछ लोगों में तो टैलेंट इतना ज्यादा भरा होता है कि देखने वाले भी हैरान रह जाते हैं। अगर बात किसी जुगाड़ की हो तो फिर पूछिए मत, जुगाड़ से जुड़ा वीडियो इंटरनेट की दुनिया में खूब छाया रहता है। जुगाड़ का वीडियो देखकर सभी हैरान होते हैं और यही सोचते हैं कि आखिर इन्हें इतनी बुद्धि कहां से आती है। इन दिनों में सोशल मीडिया पर जुगाड़ से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है।

इसे देखकर हंसी तो आती है लेकिन इसे देखने के बाद हैरानी के साथ चिंता भी होती है। अगर हम कहीं जा रहे हैं और ऐसे में बस में सीट ना मिले तो हम इंडियन को यह रास नहीं आता है। हम इस जुगाड़ में रहते हैं कि कब कोई सीट खाली हो और हम उसको रिजर्व कर दें। बस में घुसते ही पहले अपनी अपनी सीट रिजर्व करने की बात सभी सोचते हैं या फिर हर कोई यही चाहता है कि उसका सामान सीट पर रखकर, उस सीट को रिजर्व कर ले।

हाल ही के दिनों में बस सीट को लेने के लिए एक कपल ने ऐसा जुगाड़ लगाया, जिसे देखकर लोगों ने कहा बहुत तेजस्वी हो भाई दरअसल वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक आदमी बस की सबसे पीछे वाली सीट की खिड़की पर मौजूद है। वह महिला को बस के अंदर लाने की कोशिश कर रहा है। पुरुष महिला को खिड़की से हाथ देता और महिला हाथ पकड़कर खिड़की के रास्ते बस के अंदर जाने की कोशिश करती है। सीट पाने के लिए यह इन दोनों ने जो जुगाड़ बना है।

उसमें वे कामयाब भी होते और महिला खिड़की के रास्ते सीट तक पहुंच भी जाती है। इस जुगाड़ू वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रही है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसे 9 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पर रिएक्शन भी मजेदार आए हैं।

एक यूजर ने लिखा है सीट को लेकर ऐसी दीवानगी पहले कभी नहीं देखी, तो दूसरे यूजर ने लिखा- जुगाड़ के जरिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, लेकिन इस जुगाड़ वीडियो को देखकर जोखिम का भी खतरा है। जिस पर एक यूजर ने लिखा है जुगाड़ का तरीका बड़ा ही जोखिम भरा था। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top