पेंग्विन का वजन मापने की प्रक्रिया चल रही है और इसमें छूट रहे हैं शख्स के पसीने

Penguin's weight measurement is in progress

दुनिया के जीव जंतुओं में सबसे क्यूट हमें पेंग्विन लगता है। वह बेहद ही शरारती और खूबसूरत होता है। पेंग्विन उन जानवरों में शामिल है जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। ये जमीन और बर्फ के साथ-साथ पानी के अंदर भी काफी देर तक रह सकते हैं। पेंग्विन की खास बात होती है कि साल भर में एक बार उनके पंख नष्ट हो जाते हैं और उनकी जगह नए पंख उगते हैं, लेकिन उन्हें उगने में हफ्तों का वक्त लगता है। ऐसे में यह जमीन या बर्फ पर ही अपना समय बिताते हैं।

इनसे चलने का अंदाज बेहद ही मजेदार होता है। जब इन्हें जलते हुए देखा जाएगा तो लगता है,‌ जैसे यह परेड कर रहे हैं। एक पेंग्विन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पेंग्विन का वजन मापा जा रहा है लेकिन वह एक जगह रुकता ही नहीं है। वजन मापने की मशीन पर उसे सही से खड़ा करने के प्रयास में एक शख्स की हालत खराब हो जाती है।

जैसे ही पेंग्विंन को वह शख्स मशीन पर खड़ा करता है। पेंग्विन तुरंत वहां से भागने की फिराक में रहता है। कई बार पकड़ के वेटिंग मशीन पर रखता है और वह हर बार ऐसा ही करता है। दरअसल उसे पता तो होता नहीं है कि उसके साथ क्या हो रहा है, ऐसे में वह जल्दबाजी दिखाता है। यह वीडियो काफी मजेदार है जिसे देखने के बाद हंसी कंट्रोल ही नहीं होती है।

इस वीडियो को ट्विटर पर @buitengebieden नाम की आईडी से शेयर किया गया है। 8 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है तो 13 हजार से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। इस पर यूजर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है काश यह प्यारा पेंग्विन मेरी गोद में लेटा होता, तो दूसरे यूजर ने लिखा- इस तरह से पेंग्विन के वजन को मापना आसान काम नहीं है। वैसे आपको यह पेंग्विन का वीडियो आपको हंसाने में कामयाब हुआ या नहीं कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top