सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जहां पर कोई भी व्यक्ति कब सेलिब्रिटी बन जाए, इसका पता नहीं। इस पर हर रोज लाखों वीडियो अपलोड हुआ करते हैं, जो वायरल भी हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर किसका वीडियो कब लोगों को पसंद आ जाए और वह स्टार बन जाए इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है।
सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों से जुड़े वीडियो काफी वायरल हुआ करते हैं लोग छोटे बच्चों की हरकतों को पसंद करते हैं और इसीलिए उन्हें बच्चों का वीडियो देखना भी अच्छा लगता है। ऐसे में अगर छोटे बच्चे पूजा-पाठ या किसी मंत्रोच्चारण करते नजर आ जाए तो वह देखने में भी बेहद ही सुंदर लगते हैं। भारतीय संस्कृति में मंत्रों का जाप करना अच्छा माना जाता है। इसे मन की शांति मिलती है और भारत में धर्म को काफी मान्यता दी जाती हैं
लेकिन विदेशों में ऐसा नहीं है लेकिन एक रशियन बच्चे का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसमें बच्चे को हिंदी बोलने तो बिल्कुल नहीं आती है, लेकिन इसके बावजूद भी वह हिंदी के मंत्र उच्चारण को एकदम पंडितों की तरह कर रही है, जिसे सुनकर सब हैरान है।
सोशल मीडिया के यूट्यूब पर वायरल इस वीडियो को आप देखेंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे, दरअसल इस बच्चे की इस तरह से मंत्रोचार करना लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है साथ ही लोग बच्चे की क्यूटनेस की भी खूब तारीफ कर रहे हैं। वैसे आपको कैसा लगा, इस बच्ची का इतना क्यूट अंदाज में मंत्रोच्चारण करना, जिसे हिंदी नहीं आती हो कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करें।