आज तक हम लोगों ने केवल टीवी सीरियल या फिल्मों में ही नाग और नागिन की कहानियों के बारे में सुना और देखा है। जहां पर इन दोनों में से किसी एक की मृत्यु हो जाती है और दूसरा उसका बदला लेता है। लेकिन ऐसी ही कुछ घटना राजस्थान के बांसवाड़ा गांव में देखने को मिली। वहां रहने वाले लोग बताते हैं कि उन्होंने नाग और नागिन की अद्भुत प्रेम कथा वास्तविक में देखी है।
गांव के काफी लोगों ने यह बताया कि एक सुनसान जगह पर काफी विशालकाय सांप की किसी कारण वश मृत्यु हो गई। जब हमने उस सांप को देखा तो उसके पास ही एक नागिन बैठी हुई थी फिर अगले दिन भी हमने उसे उसी स्थान पर देखा तो हमारे अंदर काफी जिज्ञासा उत्पन्न होने लगी।
वह नागिन 3 दिनों से वहीं पर बैठी हुई थी तो हमने उसे बचाने के लिए दूध भी दिया लेकिन उसने उसे पिया ही नहीं और अंत में उस नागिन की फिर मृत्यु हो गई। इसके पश्चात गांव के अलावा अन्य लोगों को भी जब इस बारे में पता चला तो वह उस नाग नागिन की अद्भुत प्रेम कथा को देखने के लिए वहां जमा होने लगे।
कुछ लोगों ने नाग नागिन के जोड़े की पूजा अर्चना करना भी शुरू किया और गांव वाले लोग बताते हैं कि वह अब वहां पर उनकी समाधि बनाएंगे और उसी स्थान पर एक मंदिर भी स्थापित किया जाएगा। जहां पर इन दोनों की अद्भुत प्रेम की पूजा अर्चना की जा सके। लोग भी हैरान हैं उन्होंने भी ऐसी घटना केवल फिल्मों में ही देखी थी। क्या आपने कभी रियल लाइफ में ऐसा देखा है। कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ भी शेयर करें।