सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियो शुरू से ही लोगों की पहली पसंद रही है। एक बार फिर से एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दो बच्चे अलग ही तरीके से सिंगिंग करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वहां पर मौजूद 2 बच्चों में से एक बच्चा तेरे नैना बड़े दगाबाज रे गाने को गा रहा है और गाने से ज्यादा वह अजीब तरीके से डांस करते हुए दिख रहा है।
वही दूसरा बच्चा हाथ में माइक लेकर तम्मा तम्मा गाने को गा रहा है लेकिन गाने से ज्यादा वह अपने स्टाइल पर ध्यान दे रहा है। इन दोनों बच्चों की यह हरकतें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं और साथ ही में वहां पर एक न्यूज़ रिपोर्टर भी है, जो कि कुछ बच्चों का इंटरव्यू ले रहे थे और वह बच्चे उन्हें काफी मजेदार जवाब भी देते हैं।
एक पत्रकार जो वहां मौजूद बच्चों में से एक से यह पूछता है कि आप बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, तो वह बच्चा तुरंत यह जवाब देता है कि पहले मैं अपनी 10th और 12th पास कर लूं। उसके बाद सोच लूंगा कि आगे क्या करना है ? वही एक महिला पत्रकार ने एक बच्चे से पूछा कि क्या आप शादी करेंगे तो दहेज लेंगे। बच्चे ने जवाब दिया नहीं मैं दहेज नहीं लूंगा। इस इंटरव्यू के अलावा भी वीडियो में यह दिखाया गया है कि कैसे उस क्लास में बच्चे मस्ती करते हुए और कुछ बच्चे तो सोए हुए हैं।
इस वीडियो को यूट्यूब चैनल पर surinder katnawer नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। जिसे अभी तक 12 लाख लोगों ने देखा हो 24 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इसके साथ ही कई सारे लोग कमेंट सेक्शन में बच्चों की शरारतें और मस्ती के लिए लाफिंग वाली इमोजी भी सेंड कर रहे हैं।