17 साल की छोटी उम्र में ही लड़की हुई प्रेग्नेंट, मां और बहन को लेकर कहीं बड़ी बात

girl pregnant at the age of 17

मां बनना हर महिला के लिए काफी खुशी की बात होती है। यह सुखद एहसास हर महिला चाहती है। हां यह जरूर है, मां बनने के बाद महिलाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। इसीलिए महिलाएं ऐसी उम्र में मां बनने की कोशिश करते हैं, जब वह काफी सिक्योर हो जाती हैं। लेकिन एक ऐसी महिला है, जो केवल 17 साल की उम्र में मां बन गई।

मात्र 17 साल में प्रेग्नेंट हुई महिला-

द सन रिपोर्ट के अनुसार शैनन नाम की एक महिला मात्र 17 साल में मां बनी। शैनन टिकटॉक यूजर हैं। शैनन मात्र 17 साल की उम्र में मां अकेले नहीं बनी है, इनके अलावा उनकी फैमिली में ऐसे महिलाएं हैं जो कम उम्र में ही मां बन गई है। शैनन के अनुसार उनकी मां भी केवल 18 साल की उम्र में ही मां बनी थी। वैसे ही उनकी नानी मात्र 16 साल की उम्र में मां बनी।

उनकी एक बहन 19 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हुई, तो ऐसे में उनके परिवार में शैनन ही एक अकेली महिला नहीं है जो कम उम्र में मां बनी हो। शैनन की दूसरी बहन भी 21 साल की उम्र में मां बनी हैं। कुल मिलाकर इनके परिवार में पांच जनरेशन अभी भी जिंदा है और सबसे ज्यादा उम्र की महिला इनकी परनानी जो 91 साल की है।

शैनन के अनुसार जल्दी मां बनने का फायदा है कि बच्चे अपने बुजुर्गों के साथ भी समय बिताते हैं, उन्होंने बताया कि ज्यादा उम्र में मां बनने पर बहुत कम लोग अपनी परनानी से मिल पाते हैं। ऐसे में कम उम्र में मां बनने पर बच्चे ज्यादा जनरेशन को भी देख पाते हैं। इसी की वजह से उन्होंने भी जल्दी मां बनने का फैसला किया और एक बच्चे को जन्म दिया। आपको क्या कहना है शैनन के इस बात पर, आप भी अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top