बच्चों की पढ़ाई को लेकर मम्मी काफी सख्त रहती हैं। जब वह बच्चों को पढ़ने के लिए बैठाती हैं तो वह सबसे पहले उनकी डांट और मार से परेशान हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी एक इसी से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी मजेदार है। इसे देखने के बाद हंसी तो नहीं रुकती और बच्चे के क्यूट अंदाज और भगवान से मांग को देखकर इसे आपका मन कई बार देखने को करेगा। वह बच्ची मां से तंग आकर भगवान से मां बदलने की मांग कर रही है।
क्यूट सी बच्ची मां से हुई तंग-
वायरल वीडियो काफी ज्यादा मजेदार है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक बच्ची अपनी कॉपी पेंसिल लेकर अपना होमवर्क कर रही है या फिर यूं कहा जाए कि इसकी मम्मी जबरदस्ती उससे करवा रही है। बच्ची का मन तो नहीं है लेकिन मां की डांट की वजह से बच्ची को पढ़ाई करनी पड़ती है। मां बार-बार बच्ची को पढ़ने के लिए बोलती है। जिससे तंग आकर बच्ची भगवान से गुहार लगा रही है और कह रही कि हे भगवान! यह मम्मी बदल कर दूसरी मम्मी दे दो। कौन सी मम्मी पैदा करें दी है। इतना सुनते ही हंसी छूट जा रही है। ऊपर से बच्ची का बोलने का क्यूट सा अंदाज और उनकी प्यारी सी बोली काफी ज्यादा मोहक होती है इसलिए भी यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
लोगों का जोरदार कमेंट
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर raavya 020316 नामक आईडी से शेयर किया गया है। यह वीडियो इतना पसंद किया जा रहा है कि इसे अब तक 3.7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो को 15,000 से ज्यादा लोगों ने कमेंट भी किया है। वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन में लिखे 7G वाले बच्चे एक यूजर ने वीडियो को कमेंट करते हुए लिखा- बेटा पापा को बोलो। आपको कैसा लगा यह वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।