मानव शरीर में हर अंग का एक अपना ही महत्व होता है। कोई भी अगर एक अंग शरीर से हटता है तो उसके अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे नेत्रहीन लोगों को अपने जीवन में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कहीं आने-जाने खाने-पीने यहां तक कि अपना खुद का ही काम करने में उन्हें काफी दिक्कतें होती हैं।
नेत्रहीन व्यक्ति को बहुत सारे कामों में काफी रूचि होती है लेकिन आंखें ना होने से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती है। अगर हम बात करें खेल की तो बहुत सारे ऐसे नेत्रहीन व्यक्ति हैं, जिन्हें खेल में काफी रूचि होती है और उसके लिए वह एक्साइटिड भी रहते हैं। लेकिन अफसोस यह होता है कि वह दूसरों से इसके विषय में सुनकर ही आनंद ले सकते हैं।लेकिन हां अगर मैच लाइव हो और कोई उन्हें देखते-देखते बताता रहे तो भी वह काफी खुश हो जाते हैं।
सोशल मीडिया पर भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नेत्रहीन व्यक्ति को उसका एक दोस्त उसके साथ बैठकर कुछ ऐसा ही कर रहा है जिसे देख आप काफी खुश हो जाएंगे। वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दो दोस्त स्टेडियम में कोई मैच देख रहे हैं। जिसमें एक दोस्त नेत्रहीन है और दूसरा उसे मैच का आंखों देखा हाल सुना रहा है। मैच के हर मोमेंट को नेत्रहीन दोस्त से बयां कर रहा है, ताकि नेत्रहीन मैच का आनंद ले सके।
दृष्टिहीन व्यक्ति मैच नहीं देख सकता था. इसलिए उसका मित्र मैच का आँखों-देखा हाल सुनाता गया. उन्हें मिलकर जीत का जश्न मनाते देख दिल खुश हो गया.
ईश्वर ऐसा दोस्त सभी को दे… pic.twitter.com/AhwVChtnSY
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 8, 2022
वायरल वीडियो बेहद खूबसूरत है जो दिल को छू रहा है। इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- दृष्टिहीन व्यक्ति मैच नहीं देख सकता इसीलिए मित्र मैच का आंखों देखा हाल बयां कर रहा। उन्हें मिलकर जीत का जश्न मनाते हुए दिल खुश हो गया। “ईश्वर ऐसा दोस्त सभी को दें”। 11 सेकंड के वीडियो को 7000 से अधिक बार देखा जा चुका हैं तो 1000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। दिल छू लेने वाले वीडियो पर लोग शानदार कमेंट भी कर रहे हैं।