सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल हुआ करते हैं। कुछ वीडियो तो ऐसा कमाल के होते हैं। जिसे देखकर हंसी ही नहीं रुकती है। ऐसे फनी वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा ही वायरल होते हैं। आपने अक्सर सोशल मीडिया पर प्रैंक के भी वीडियो देखा होगा। जो मजाक मस्ती के लिए किए जाते हैं। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी काफी खुश होते हैं।
ऐसा ही एक प्रैंक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़का सड़क पर लोगों के साथ साउंड बॉक्स के साथ प्रैंक करता हुआ नजर आ रहा है। वैसे तो प्रैंक करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके ढूंढते रहते हैं और शरारती दिमाग में भी एक से बढ़कर एक शरारती भी रहती है।
इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स सड़क के किनारे शॉप के चबूतरे पर सो रहा होता है, तभी वहां कुछ लड़के साउंड सिस्टम लेकर पहुंचते हैं और उसके पास रख देते हैं। कुछ देर बाद वह साउंड सिस्टम अचानक से स्टार्ट हो जाता है और उसमें से गोली चलने की आवाज आती है। इस गोलियों की आवाज सुनकर अचानक से वह शख्स नीचे गिर जाता है और इधर उधर भागने लगता है।
वीडियो में आप देखेंगे कि यह लड़के ऐसे ही शरारत कई लोगों के साथ किए हैं। जिन्हें अचानक से सुनने के बाद लोगों की हालत खराब हो गई और लोग पागलों की तरह इधर-उधर भागने लगे। इस मजेदार से वीडियो को एक करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। यूट्यूब पर more fun के चैनल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिस पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं।एक ही लिखा है ऐसे प्रैंक से किसी का हार्ट भी फेल हो सकता है।