मां बेटी के साथ होने वाला था हादसा, तभी किस्मत ने किया चमत्कार

Accident was about to happen with mother daughter

अगर आपका समय अच्छा चल रहा हो तो बुरा से बुरा वक्त भी यूं ही गुजर जाता है। सोशल मीडिया पर भी इसी तथ्य से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सीसीटीवी फुटेज कल होने वाले वीडियो में आप देखेंगे किस प्रकार परिवार पर मंडरा रहे मौत से अच्छी किस्मत ने इस बुरे समय को काट लेती है और परिवार के किसी भी सदस्य को हल्की सी खरोच तक नहीं होती है।

वायरल होने वीडियो में देखेंगे एक छोटी सी दुकान है जिसमें छोटी बच्ची के साथ मां और परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी आसपास मौजूद होते हैं। मां और बेटी पंखे के नीचे बैठे ही होते हैं और कुछ सेकंड में पंखा धीमे-धीमे कमजोर होकर नीचे गिरने लगता है, लेकिन परिवार के सदस्यों में से किसी का ध्यान पंखे की पर नहीं जाता है।

लेकिन बचाने वाला भगवान होता है। कोई किसी का क्या बिगाड़ सकता है ऐसा ही हुआ इस मां बेटी के साथ आखिरी समय में बेटी से निगाह पंखे की ओर जाती है वह कुछ कहा कि उसके पहले महिला की नजर पंखे पर पड़ गई

पंखा कैसे पता 10 के पहले परिवार वाले वहां से हट गया और सीलिंग पंखा अलग होकर जमीन पर जा गिरा। गनिमत यह रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी। यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गई।जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाएगी से इंस्टाग्राम पर only sarcasm नाम के अकाउंट द्वारा अपलोड किया गया है।इस वीडियो को 1000 से अधिक लोगों ने देखा है वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मेरी एंग्जाइटी लेवल!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top