खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा को जब अपने ही को-स्टार ने कहा टाइमपास

beautiful actress rekha

सीने जगत की अभिनेत्री जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी। छोटी उम्र में हिंदी सिनेमा पदार्पण करने वाली रेखा, ऐसी कलाकार थी जिनके अभिनय के सब कायल थे। बेहद ही शानदार फिल्मों को देने वाली रेखा खुद यह स्वीकार करती हैं कि वह कभी अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी।

एक साक्षात्कार में बात करते हुए बताया कि उनका सपना था कि वह एयर होस्टेस बने।‌ वह अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थी लेकिन पारिवारिक स्थिति को देखते हुए और मां के कहने पर उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। 67 साल की हो चुकी रेखा ने अपनी स्थिति देखते हुए हिंदी सिने जगत में कदम रखा। गुजरी दौर के अभिनेता रह चुके जेमिनी गणेशन उनके पिता थे। लेकिन पिता का प्यार उन्हें मिला नहीं क्योंकि उनका उनके पिता के साथ रिश्ता ठीक नहीं रहा।

रेखा ने अपनी अदाकारी से हिंदी सिनेमा में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है हालांकि उनका सफर आसान तो नहीं रहा है। करियर के शुरुआती समय में उन्हें खूब ताने सुनने को मिले। कई कलाकारों ने रेखा को लेकर काफी कुछ कहा। यह नहीं किसी ने उनकी सूरत तो किसी ने उनकी रंगत का भी मजाक उड़ाया। कईयों ने तो उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए, लेकिन उन्हीं में से एक ऐसा दिक्कत अभिनेता भी रहा जिसने रेखा को टाइम पास कर दिया।            rekha and jeetendra

हम बात कर रहे हैं उन्हीं के जमाने के लोकप्रिय अभिनेता जितेंद्र की। बताया जाता है कि कभी रेखा और जितेंद्र का अफेयर चल रहा था। इन दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। ‘एक बेचारा’ फिल्म की शूटिंग के समय ही दोनों एक दूसरे के करीब आए, और दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी। इसी बीच रेखा को जितेन्द्र ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने टाइम पास कह दिया।

जितेंद्र यह किस्सा रेखा की बायोग्राफी बुक ‘रेखा द अनटोल्ड स्टोरी’ में है। जिसमें यासिर उस्मान ने लिखा है कि फिल्म एक बेचारा के लिए जितेंद्र और रेखा शिमला में शूटिंग कर रहे थे। रेखा ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने अपनी फीलिंग को बयां कर दिया लेकिन जितेंद्र ने जूनियर आर्टिस्ट के सामने उन्हें टाइमपास कहा। यह बात उन्होंने सुन ली। इसके बाद वह पूरी तरीके से टूट गई और रोते हुए मेकअप रूम में चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top