सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियोज अक्सर वायरल हुआ करते हैं। जिसमें हम शादी ब्याह की रस्मों को करते देखेंगे तो कुछ बारात से भी जुड़े वीडियोज होते हैं, जहां बारातियों में अजीबोगरीब डांस अंदाज को देखा जाता है।लेकिन आज हम बारात में चलने वाली दूल्हे की कार के विषय में बात करेंगे। जिसे देखकर आप खुद ही हैरान हो जाएंगे और आपने ऐसी सजी कार कभी देखी नहीं होगी। दूल्हे की कार आपने फूलों से सजी हुई जरुर देखी होगी। लेकिन यहां एक शख्स ने अपने बारात की कार को फूलों से नहीं बल्कि किसी और चीज से सजाया है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक दूल्हे ने कार को चिप्स और कुरकुरे से सजाया है। सुनने में बड़ा अजीब सा लग रहा है लेकिन हां सही सुना अपने दूल्हे ने अपनी कार चिप्स और कुरकुरे से सजाई है इससे शादी में दुल्हन की विदाई के लिए कार सजाने में लागत कम लगे। इसीलिए इस अंदाज से घर की सजावट हुई। इस अनोखे तरीके से सजी कार की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है।
शादी के सीजन में फूलों के दाम आसमान छूते हैं।ऐसे में हजारों रुपए की बचत हो गई। कार सजाने में दूल्हे की कार भी सज गई और पैसे भी कम लगे। इस अनोखे तरीके से सजी कार सबको खूब पसंद आई।
दूल्हा जब कार लेकर दुल्हन के घर पहुंचा तो वहां सभी कार देखकर काफी हैरान थे, लेकिन शादी में आए बच्चे और गांव के बच्चे उस कार को देखते अपने आप को रोक ना सके और कार में लगे चिप्स और कुरकुरे के पैकेट को कार से निकालना शुरू किए और कुछ ही समय में दूल्हे के कार की सजावट में लगे चिप्स और कुरकुरे निकल गए। आपको कैसा लगा कार के अनोखे तरीके की सजावट, कमेंट बॉक्स में लिखें।
कार के इस वीडियो को देख सभी हैरान हैं लेकिन यह कारण सभी को पसंद तो आएगी और सबसे ज्यादा पसंद तो उन बच्चों को आया जिनको मुफ्त में कुरकुरे और चिप्स खाने को मिल गए बच्चे तो अब यहीं मनाएंगे की दूल्हे की गाड़ी ऐसे ही सजधज कर आया करें आपको कैसा लगा तो देख आया नया अंदाज कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें