सड़क दुर्घटना की खबरें आप अक्सर सुनते होंगे, दुनिया में हर साल लाखों सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं जो जानलेवा होती हैं। ऐसा नहीं कि खुद की ही गलती से हमेशा दुर्घटनाएं होती हैं। कभी दूसरों की गलती से भी दुर्घटनाएं इतनी भयंकर होती है कि लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है और जान गवाने वाले ऐसे शख्स होते हैं। जिनकी कोई गलती भी नहीं रहती है। वह बेहद ही आराम से गाड़ी चला रहे होते हैं।
लेकिन दूसरे तेज रफ्तार गाड़ियों की वजह से वे इसका शिकार हो जाते हैं।
ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज रफ्तार गाड़ियों से होती है या फिर ऐसे लोग को के गाड़ी चलाने से जो शराब पीकर या कुछ यूनिक स्टाइल में गाड़ी चलाने के चक्कर में दूसरी गाड़ी को टक्कर मार देते हैं। अक्सर लोग ऐसी गाड़ी चलाते हैं जैसे लगता है वह सड़क पर नहीं बल्कि आसमान में उड़ रहे हैं। शायद इसी कारण दुर्घटनाएं कम होने का नाम भी नहीं लेती है।
दुर्घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। जिसे देखते आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। वीडियो में एक कार का इतना भयानक एक्सीडेंट होता है कि कार के परखच्चे उड़ जाते हैं। हादसा इतना गंभीर है कि ड्राइवर जिंदा बचा भी होगा या नहीं। अगर बचा भी होगा तो चोट तो काफी गंभीर ही आई होगी।
वीडियो में आप देखेंगे सारी गाड़ियां आराम से चल रही होती हैं।जबकि एक कार तेज गति से आगे बढ़ती जाती है लेकिन आगे जाकर पता नहीं ड्राइवर को क्या हो जाता है कि वह कार को ऐसा चलाता है कि उसकी कार एक पेड़ से जा टकराई है क्योंकि कार काफी तेज रफ्तार में थी। जिसकी वजह से उसका पिछला हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया।
View this post on Instagram
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर geekscars नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसे 4 हजार से अधिक बार देखा जा चुका और 5 हजार से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। एक यूजर ने लिखा भी है कार किसी बर्फ के टुकड़े की तरह टूट गई।