फीमेल रोबोट जो लड़कियों के जैसे देती है एक्सप्रेशन, देखिए वायरल वीडियो

Female robot who gives expressions like girls

आज की दुनिया में विज्ञान जिस तरह से तरक्की कर रहा है। आने वाले समय में इंसानों के सारे काम रोबोट करने लगेगा। आपने देखा है कि कंप्यूटर से सैलेड सेटेलाइट की हो या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ह्यूमनॉएड रोबोट दुनिया में कई ऐसे देश भी हैं। जहां आज आपको रोबोट काम करते हुए दिख जाएंगे। ऐसे ही एक फीमेल रोबोट का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है। रोबोट देखने में हूबहू एक लड़की जैसी लग रही है। ऐसे में लोगों में असली नकली को लेकर बहस भी छिड़ चुकी है।

रोबोट देती है असली एक्सप्रेशन

वायरल वीडियो में आप देखेंगे एक साइंटिस्ट जो रोबोट को फिक्स कर रहे है। मजे की बात है कि साइंटिस्ट इस रोबोट को फिक्स करता है तो रोबोट बिल्कुल असली लड़की की तरह एक्सप्रेशन देती है। वीडियो में दिख रही फीमेल रोबोट रेड और ब्लैक कलर के डिजाइन ड्रेस पहनी हुई है और उसकी खूबसूरती कमाल की है। यही नहीं रोबोट के हेड पोस्चर और एक्सप्रेशन की तो बात ही छोड़ दीजिए वह तो बिल्कुल असली लड़कियों जैसे ही हैं।

असली नकली पर छिड़ी बहस

इस वीडियो इंस्टाग्राम पर beautifulteach नाम की आईडी से शेयर किया गया है। जिसे 1.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और 2000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इस पर यूजर्स अपने कमेंट भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है यह बिल्कुल असली लड़की लग रही है तो दूसरे यूजर ने लिखा मुझे यकीन ही नहीं हो रहा क्या यह सच में एक रोबोट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top