भारत के बड़े बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ऐसे उद्योगपति हैं जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अपने बिजी समय में से भी कुछ समय निकालकर वह अक्सर मजेदार पोस्ट और वीडियो शेयर किया करते हैं। जिसे देख कर लो हंसते मुस्कुराते हैं। हर्ष गोयनका ने एक ऐसा ही मजेदार पोस्ट अपनी टि्वटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसे देखने में लोग हैरानी भी दिखा रहे हैं और इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर पर एक मजाकिया अंदाज में सवाल पूछा है, जिसका जवाब भी मजेदार अंदाज में ही मिल रहा है।
अपनी डिटेल अकाउंट से हर्ष गोयनका ने एक मजेदार अंदाज से सवाल पूछा कि बॉन्डिंग के लिए क्या बेहतर है, फेविकोल या अल्कोहल? इस मजेदार सवाल पर फेविकोल कंपनी की ओर से भी मजेदार जवाब आया है- जवाब जानने के बाद आप भी सेंस ऑफ ह्यूमर वाली बात जरूर कहेंगे।
दरअसल हर्ष गोयनका के सवाल पर फेविकोल कंपनी ने ट्विटर पर बड़ा ही मजेदार जवाब लिखा है। कंपनी ने लिखा यह तो आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सा बॉन्डिंग चाहती हैं। एक शाम की या फिर जीवन भर के लिए।
फेविकोल कंपनी के मजेदार जवाब को 21 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। जबकि 2000 से अधिक लोगों ने पोस्ट को रिट्रवीट भी किया है। इस पर मजेदार कमेंट की भरमार पड़ी हुई। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन सी बॉन्डिंग के लिए तैयार हैं, मानव या अमानवीय।