स्टेज पर दुल्हन के साथ मजाक करना दूल्हे और दोस्तों को पड़ा भारी

Joking with the bride was heavy for the groom and friends

सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े वीडियो काफी वायरल होते हैं। जो बहुत कमाल के होते हैं और इसीलिए लोग उसे देखना भी खूब पसंद करते हैं। वैसे तो अगर दूल्हे के दोस्तों और दुल्हन के बीच की बॉन्डिंग अच्छी हो तो फिर स्टेज पर जयमाला के वक्त मस्ती मजाक खूब होते हैं और इस मस्ती मजाक को देखने वालों की कमी नहीं रहती है, लोग खूब इंजॉय करते हैं।

एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वरमाला के लिए स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं, लेकिन दूल्हे के दोस्तों ने जब वरमाला पहनाने का समय हुआ तो हंसी मजाक में दूल्हे मियां को उठा लेते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है और दुल्हन का किया हुआ दूल्हे और दोस्तों पर भारी पड़ जाता है।

दुल्हन ने सिखाया दूल्हे को सबक–

वीडियो में आप देखेंगे कि वरमाला के समय दूल्हे के साथ खड़े उसके दोस्तों ने उसे कंधे पर उठा लिया और उस तक पहुंचने के लिए दुल्हन के पक्ष से भी लोग दुल्हन को उठाने आए, लेकिन दुल्हन ने कुछ ऐसा किया है, जिसे देख दोनों खुद ही हैरान हो गया।

दरअसल जब दूल्हे को उसके दोस्तों ने कंधे पर उठाया तो दुल्हन ने भी दिमाग से खेलते हुए इशारे में दूल्हे और उनके दोस्तों को बता दिया कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है और वह जाकर सोफे पर बैठ जाती है। वह यह बता देती है कि उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है क्योंकि दुल्हन को पता है तू कुछ देर में ही दूल्हे को उसके दोस्त उन्हें नीचे उतार देंगे और फिर वह आराम से जाकर वरमाला डाल सकती है।

सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट dulhaniyaa से इसे शेयर किया गया है। इस वीडियो को दो लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं और 10,000 से अधिक लाइक लोगों ने लाइक किया है। दुल्हन का अंदाज काफी पसंद आया और कमेंट सेक्शन में दुल्हन की खूब तारीफ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top