लड़कियों के पैरों पर जा गिरे नेता, वोट करने के की अपील

leaders fell at the feet of girls

हर साल अपने देश में किसी न किसी तरह का चुनाव होता ही रहता है।चुनाव में नेताओं के लुभावने भाषण और जनता को लुभाने के लिए किसी भी हद तक चले जाना एक आम भाषा हो जाता है। बड़े चुनाव में तो ऐसा होना नॉर्मल है लेकिन अब स्टूडेंट यूनियन के चुनाव में भी ऐसा ही देखने को मिलने लगा है। राजस्थान के भरतपुर से एक बेहद अजीब मामला सामने आया। जिसमें छात्र संघ चुनाव में वोट मांगने के लिए प्रत्याशी लड़कियों के पैर पर गिरकर गुहार लगाते हुए दिखाई दिया।

छात्र संघ की हुई वोटिंग

राजस्थान में कई यूनिवर्सिटी और कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव की वोटिंग हो रही है। कोरोना महामारी के बाद राज्य में छात्र संघ चुनाव 2 साल के बाद हो रहे हैं। प्रमुख शिक्षण संस्थान जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में लगभग 20700 छात्र अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य भर में लगभग 6 लाख छात्र छात्राओं को अपने प्रतिनिधि चुनने का अवसर मिला।

एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच हुआ मुकाबला

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच हुआ।राजस्थान विश्वविद्यालय में अध्यक्ष के पद के लिए रितु बराला और नरेंद्र यादव निहारिका जोरवाल, निर्मल चौधरी, प्रताप भानु, हितेश्वर बैरवा चुनाव के मैदान में खड़ी है। उम्मीदवारों के नामांकन की मंगलवार को जांच के दौरान 2 विद्वानों के नाम खारिज भी हुए हैं। हालांकि दोनों उम्मीदवारों के नामांकन को वैध मान लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top