परिवार ही बच्चों की प्रथम पाठशाला होती है और यहीं से बच्चे समाज में हो रहे गलत सही का फर्क समझते हैं। आपने देखा होगा अक्सर छोटे बच्चे गिरी ही वस्तु को उठाकर मुंह में डाल लेते हैं। कभी-कभी यह आदत बच्चों के लिए काफी खतरनाक साबित होता है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अच्छे अच्छों के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे छोटा बच्चा जिंदा छिपकली पकड़कर खाने की कोशिश कर रहा है। जिसे देखते ही मां चीखने लगती है। वीडियो में देख पाएंगे छोटा बच्चा जिंदा छिपकली पकड़कर अचानक से उसे अपने मुंह में डालने लगता है। वीडियो देखने से ही रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं।
आप देखेंगे कि मां बच्चे को लेकर खड़ी है, तभी एक शख्स आता है। उसकी टीशर्ट पर एक छिपकली चलता हुआ दिखाई देता है। वह शख्स छिपकली को बच्चे को दिखाने लगता है। जिसके बाद बच्चा बिना सोचे समझे लपाक से उस छिपकली को पकड़ लेता है पर उसे खाने की कोशिश करता है।
सेकंड भर की देरी बच्चा खा जाता छिपकली-
वीडियो में आप देखेंगे कि मां तुरंत बच्चे का हाथ पकड़ लेती है। अगर 1 सेकंड की भी देरी होती तो वह बच्चा छिपकली मुंह में डाल लेता। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर thesceneryplace नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो पर अब तक 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। 10 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। यही नहीं लोगों ने वीडियो देख अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की है और उस शख्स की इस बेवकूफी पर हैरानी भी जता रहे हैं। जिसने उस बच्चे को छिपकली दिखाई थी।