‘गरीब लोगों के लिए प्यार होता है’ कहने वाले करोड़पति को हुआ 21 वर्षीय महिला से प्यार

Millionaire falls in love with 21 year old woman

‘गरीब लोगों के लिए प्यार होता है’ कहने वाले 51 वर्षीय करोड़पति शख्स करने जा रहे हैं, 21 वर्षीय सोलमेट से चौथी शादी यह शख्स एक ऐसे एग्रीमेंट पर साइन करने जा रहा है। जिसमें कहा गया है कि वह तलाक के अपने अधिकार को छोड़ देगा क्योंकि उसे आखिरकार स्पेशल वन मिल गया है।

शादी से पहले शख्स ने पार्टनर को लेकर कहीं ऐसी बात-

डेली मेल से बात करते हुए 51 वर्षीय वेड नाम के शख्स ने कहा मेरा और मेरी गर्लफ्रेंड दाना का प्यार टाइमलेस है और इस जीवन से परे है। शादी के द्वारा हम दुनिया को एक संदेश देना चाहते हैं। यह स्टंट नहीं बल्कि एक बड़ी कमिटमेंट है। यही नहीं उन्होंने यह भी स्वीकारा है कि दाना से मिलने से पहले प्यार के वास्तविक होने पर उन्हें विश्वास नहीं था। यही नहीं उन्होंने बताया कि दाना ने ही उन्हें प्यार एक ऐसी चीज है। जिससे आप वास्तविकता से जुड़ सकते हैं। बताया है और यह उसे महसूस भी करवाया। इसके अलावा वेड ने कहा कि वह कई चीजों को खो चुके हैं, लेकिन जब से प्यार हुआ तब से सब कुछ ठीक रहा है।

ऐसे शुरू हुई दोनों के बीच लव स्टोरी-

वेड ने बताया कि उन्हें अपने पैसों के प्रति लगाव महसूस नहीं होता है, लेकिन हां वह एक दूसरे के लिए रहेंगे। दोनों में कोई शादी करना नहीं चाहता था, लेकिन हमने ऐसा करने का फैसला इसलिए किया कि हम अंततः समझते हैं कि प्यार क्या है? और अब जब हम इसे समझ गए हैं तो तलाक का कोई कारण नहीं है। इसीलिए मैं साल के अंत में शादी करने जा रहा और अपने तलाक के अधिकार का त्याग कर रहा हूं।
वेड ने बताया कि 2020 मैं उन्हें जाना के प्रति प्यार का अनुभव हुआ। और उसी ने प्यार की खूबसूरती के विषय में मुझे समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top