दूल्हे ने की ऐसी हरकत, वरमाला दुल्हन की जगह पहनाने लगा सासू मां को

Mother-in-law started wearing garland instead of bride

इंटरनेट पर शादियों से जुड़े वीडियो अक्सर वायरल हुआ करते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी तो खूब मन प्रसन्न हो जाता है तो कभी कभी हंसी भी निकल जाती है और कभी तो यह भी इंसान सोचता है कि आखिर अपनी ही शादी में दूल्हे ऐसा बर्ताव कैसे करते हैं। जिसमें बवाल हो जाए।

आप सभी ने देखा है कि आम तौर पर शादी में अक्सर लोग शराब पीकर आते हैं और इसी में डांस के दौरान लड़ाई झगड़े हो जाते हैं।‌यह लड़ाई झगड़े मारपीट तक पहुंच जाते हैं। कभी-कभी मामला ऐसा हो जाता है कि शादी में भी अनबन होने शुरू हो जाते हैं। अगर ऐसे में दूल्हा को शराब पीकर आए और स्टेज पर बवाल करे तो आप क्या कहेंगे।

ऐसा ही कुछ नजर आया इस वीडियो में जहां यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद हर यूजर्स हैरान है।‌ इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा नशे में इस तरह से धूत्त है कि उसे समझ ही नहीं आ रहा है कि वह क्या कर रहा है। उसे स्टेज पर जब जयमाला के लिए खड़ा करते हैं तो उसे चक्कर आता है और वह जयमाला को दुल्हन के गले में डालने के बजाय सासु मां की तरफ बढ़ाने लगता है।

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर chutiyapa. आईडी से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे दूल्हा जैसे ही वरमाला सासु मां की तरफ बढ़ाता है लोग हैरान होते हैं और उससे वंरमाला दुल्हन को डालने के लिए कहते हैं। इस वीडियो में आप देखेंगे कि बड़ी मुश्किल से वह दूल्हा दुल्हन को वरमाला डाल पाता है। यह वीडियो कहां का है इसका तो पता नहीं। कुछ लोग तो इसे किसी नाटक का भाग भी बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top