किसी के बाहरी रंग, रूप को देखकर उसके प्रतिभा का पैमाना कभी तय नहीं करना चाहिए, वायरल वीडियो दे रहा सीख

One should never decide the scale of his talent by looking at the form.

हमें कभी भी लोगों को उनकी जाति, धर्म, कपड़े या फिर रंग रूप के आधार पर नहीं आंकना चाहिए। इसी के ऊपर एक कहावत है कि कभी किसी किताब को उसके ऊपर चढ़े कवर से नहीं आंकना चाहिए यानी कि कभी भी इंसान को बाहरी रंग रूप देखकर उसके व्यक्तित्व का पैमाना तय नहीं करना चाहिए। बाहरी रंग रूप देखकर आप जिसे मामूली समझते हो क्या पता वह आपकी सोच से कहीं ज्यादा आगे हो।

सोशल मीडिया पर भी आपको अक्सर वीडियो देखने को मिल जाते होंगे, जो आपको सोचने पर मजबूर करते होंगे और यह भी दर्शाते होंगे कि आपने जो सोचा नहीं उसे देख भी लिया। आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी धोखा ही खा जाएंगे एक इस वीडियो में आप देखेंगे एक शख्स सड़क किनारे पेंटिंग बना रहा है जबकि एक महिला एंबुलेंस के शीशे पर सुंदर सी आकृति बना रही होती है।

वीडियो में देख सकते है कि एक पुराने सी और मैली कुचली लूंगी और फुल शर्ट पहने एक बेहद ही साधारण शख्स सड़क किनारे शानदार पेंटिंग बना रहा है। वही आगे वीडियो में देखेंगे एक महिला एंबुलेंस के शीशे पर नर्स और डॉक्टर की सुंदर छवि उकेरती हुए नजर आ रही है। महिला भी एकदम साधारण सी लगती है, उसके हाथ में एक झोला है।लेकिन पेंटिंग ऐसी कर रही है, जिसे देखने के बाद अच्छे-अच्छे हैरान हो जाएंगे। इन कलाकारों को दुनिया भले ही ना पहचाने लेकिन समय-समय पर यह अपनी अद्भुत कला के नमूने लोगों के सामने पेश करते रहते हैं।

इस बेहतरीन वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हम किसी किताब को उसके कवर से नहीं आंक सकते, सच में यह बिल्कुल सही बात है। इस वीडियो को देखने के बाद तो यही बात साबित होती है। 57 सेकेंड के इस वीडियो को 14 हजार से अधिक लोगों ने देखा है, जबकि सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक भी किया है। इस पर एक यूजर ने लिखा भी है- कौशल, प्रतिभा, कला ऐसी चीज है जिन्हें एक मंच की जरूरत होती है।एक मौके की जरूरत होती है साथ ही ध्यान और समर्थन की आवश्यकता होती है। आपको कैसा लगा यह बेहतरीन वीडियो कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top