2022 का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में पेश किया। चौथी बार उन्होंने बजट संसद में पेश किया, ऐसे में टैक्सपेयर्स उनके बजट को बेसब्री से देखते रहें, उन्हें उम्मीद थी कि एनडीए सरकार टैक्स छूट की लिमिट 2.5 लाख से बढ़ाकर उन्हें राहत देगी। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं, वित्त मंत्री ने आम बजट में इनकम टैक्स स्लैब में कोई राहत नहीं दी है।
टैक्स स्लैब पूर्व की तरह ही निर्धारित रहने को कहा। इस खबर का ट्विटर पर ब्रेक होते ही #incometax और #budget 2020-22 हैशटैक से लोगों की प्रतिक्रिया कि जैसे सोशल मीडिया पर बाढ़ आ गई, लोग लगातार फनी मीम्स के जरिए हैशटैक इनकम टैक्स को ट्रेंड करने लगे।
इनकम टैक्स में राहत नहीं मिलने की वजह से एक यूजर ने बजट से सन 2022 के बीच में ट्विटर पर लिखा, भाई! यह तो शुरू होते ही खत्म हो गया, तो कई यूज़र ने पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के डायलॉग में ‘झुकेगा नहीं’ पर मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया। सभी ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। इतना ही नहीं वर्चुअल करेंसी से कमाई 30% केंद्र सरकार ने टैक्स लगाया है। जिस पर ट्विटर यूजर ने इस पर भी मीम्स बना डाले हैं।
#BudgetSession #NirmalaSitharaman announced
▶️1% TDS for #cryptocurrency investment
▶️30% #incometax on #Crypto trade
▶️Crypto investment will be taxable even in case of loss#cryptocommunity be like:- pic.twitter.com/zF01XjAWqe— Devyani Kohli (@DevyaniKohli1) February 1, 2022
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बजट पर निराशा जाहिर की है और कहा महंगाई से कुचले जा रहे, आम लोगों के लिए यह बजट शून्य है। सरकार बड़े शब्दों में खो गई है, इसका कोई मतलब नहीं है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने बजट की तारीफ की है और एक दूरदर्शी बजट बताते हुए। भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला बजट बताया है।