पैदा होते ही बच्चे पर दिखा पुष्पा का बुखार.. रिएक्शन देख लोग हुए हैरान

Pushpa's fever showed on the child as soon as he was born

आप सभी ने अभी तक पुष्पा फिल्म के बारे में सुना या उसे देखा जरूर होगा। यह फिल्म इस समय पूरे इंडिया में काफी ज्यादा फेमस हो चुका है और इस फिल्म के डायलॉग और गाने सभी लोगों को मुंह जवानी याद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मूवी के डायलॉग और गाने के रील्स तथा वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहे हैं। लेकिन हाल ही में एक बच्चे की वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।

जो कि हमें पुष्पा मूवी की याद दिलाती है। इस बच्चे ने अभी कुछ ही घंटों पहले जन्म लिया है लेकिन वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि यह बच्चा पुष्पा मूवी के सिग्नेचर स्टेप को करते हुए नजर आ रहा है। आप सभी को तो अच्छे से यादों होगा। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’, काफी ज्यादा वायरल हुआ है।

इसे कॉपी करके काफी ज्यादा लोगों ने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर अपलोड भी किया है लेकिन किसी बच्चे को वह सिग्नेचर स्टेप करते हुए देखना काफी अचंभित करने वाला है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट के ऊपर giedde नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है। यह वीडियो मात्र कुछ सेकंड का है लेकिन इसके बावजूद भी इसे अभी तक लाखों लोगों ने देखा और करीब 13 हजार लोगों ने लाइक किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

इसके अलावा काफी ज्यादा कमेंट भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि लगता है इनकी मां ने पुष्पा कुछ ज्यादा ही देख लिया था। वहीं एक अन्य यूजर कमेंट किया कि यह बच्चा आखिर है किसका? इनके अलावा काफी सारे लोगों ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में काफी मजेदार कमेंट किए हैं। आप इस वीडियो को एक बार जरुर देखें और हमें बताएं कि बच्चे का यह स्टेप आपको कैसा लगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top