ओटीटी वेब सीरीज से डेब्यू करने वाला हैं राधे मां का बेटा, इस वेब सीरीज में आएंगे नजर

Radhe Maa's son to debut with OTT web series

राधे मां जो आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं।‌ इनसे जुड़ी ख़बरें अक्सर आपको कहीं ना कहीं सुनने को मिल ही जाएंगे। राधे मां को लोगों के द्वारा संत घोषित किया गया है, लेकिन उनके परिवार के बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं। राधे मां का एक बेटा एक एक्टर है जो जल्द ही ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करने वाला है। जिसमें रणदीप हुड्डा के साथ राधे मां का लाडला हरजिंदर सिंह नजर आएगा।

ओटीटी पर डिव्यू करेगा राधे मां का बेटा

राधे मां के नाम से अपनी पहचान बना चुकी इस महिला को दुनिया भर में करोड़ों लोग फॉलो करते हैं, लेकिन बेहद ही कम लोगों को पता है कि उनका एक बेटा है, जो बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुका है। उन्हें ड्रीम गर्ल और आई एम बन्नी जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है।

उन्हें अब ओटीटी पर भी देखा जाएगा एक वेब सीरीज में, जिसमें उनके साथ बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे। इस वेब सीरीज का नाम ‘इंस्पेक्टर अविनाश’ है। जिसमें वह अहम भूमिका निभा रहे हैं।

हरजिंदर एक्टर बनना चाहते थे

राधे मां के बेटे हरजिंदर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह बचपन से ही क्रिकेटर या फिर एक्टर बनना चाहते थे, उन्होंने कहा कि मेरे दो ही शौक रहे हैं। जितना मैं जानता हूं क्रिकेटर की एक उम्र होती है एक वक्त था जब एक्टिंग की उम्र थी, लेकिन अब ऐसा नहीं है। कभी भी कैमरे के सामने आप आ सकते हैं। बस युवा के काम नहीं कर सकते हैं। वह हमेशा एक्टिंग कर सकते हैं। मै एमआईटी पुणे से पढ़ा हूं और हर इवेंट में में भाग लेता था। धीरे-धीरे वहां से लिंक भी मिलता गया और मैं आज यहां पर हूं।

काम की कोई कमी नहीं

रणदीप हुड्डा के साथ काम करने के अनुभव को लेकर हरजिंदर ने कहा उनके साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा है। वह बतौर एक्टर काफी अच्छे हैं। जो मुझे पसंद है। मैंने उन्हें लखनऊ शूटिंग में बताया कि मैं कई बार कई फिल्में सिर्फ उनकी वजह से देखने गया हूं वरना मैं नहीं जाता। ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट हरजिंदर के पास है, जो वह अभी जल्दी जल्दी पूरा करने की कोशिश में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top