दुकानदार अॉमलेट बनाने के लिए एक के बाद एक अंडे फोड़े और लगातार अंडे में से निकले चूजे, वायरल वीडियो देख लो हैरान

Shopkeepers boil eggs one after the other to make omelet

इंटरनेट की दुनिया एक ऐसी दुनिया है जो कुछ ऐसे वीडियोज या फोटोज दिखा देता है, जिसे देखकर आंखें खुली की खुली रह जाती हैं और हैरानी इस कदर होती है कि भरोसा ही नहीं होता खुद की ही आंखों पर। कभी इतने मजेदार वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान होता है।

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है। वीडियो में एक दुकानदार जब तवे पर आॅमलेट बनाने के लिए अंडे फोड़ता है तो अंडे में से चूजे निकल तवे पर फूंकने लगते हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि वह तीन बार यह प्रक्रिया करता है और तीनों बार कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो हैरान करता है।

तवे पर अंडे फोड़ते ही उसमें से चूजे निकल आते हैं। ऐसा शायद आपने अपनी लाइफ में तो नहीं देखा होगा और यह वीडियो आपको पहली बार ऐसा हैरतअंगेज कारनामा दिखा रहा है। आमलेट बनाने वाले ठेले के आसपास कई लोग खड़े हैं और लोग शायद अपने दिए आर्डर का इंतजार कर रहे हैं।

इस बीच दुकानदार जब तवे पर अंडे को पड़ता है तो उसमें से एक चूजा निकालकर तवे पर फूदकने लगता है यह देखते ही दुकानदार फौरन चूजों को जलने से बचाने के लिए, हाथ से पकड़ कर नीचे उतरता है। हैरानी तो तब और बढ़ जाती है, जब वह एक के बाद एक तीन अंडा फोड़ता है और उनमें से भी चूज़े ही निकल कर आते है।

जिसे देख वहां खड़े लोग हैरान तो है ही वीडियो देखकर भी लोग आश्चर्य जाहिर कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया यह वीडियो 23 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। इस पर लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी जाहिर की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by memes | comedy (@ghantaa)

वैसे यह वीडियो कहां का है, इसका तो कोई पता नहीं है। लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह भारत में किसी जगह का है। कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में दोस्तों व रिश्तेदारों को टैग कर इसे देखने के लिए इन्वाइट किया है। एक यूजर ने लिखा है- यह दुकानदार पहले जादूगर था क्या??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top