खुद के गाए कच्चा बादाम गाने पर भुबन वाड्यकर ने किया सिग्नेचर हूक स्टेप

Signature hook step by Bhuban Vadyakar

इंटरनेट के हर प्लेटफार्म पर बंगाली गीत कच्चा बादाम छाया हुआ है। आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक इस गाने पर रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं। भारत में ही नहीं विदेशों में भी लोग इस गाने पर रील्स बनाकर, सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। जैसा की आप सबको पता है कि यह बंगाली गाना किसी फेमस सिंगर ने नहीं बल्कि ठेले पर घूम घूम कर मूंगफली बेचने वाले भुबन वाड्यकर ने गया है।

उनके इस गाने के वायरल होने के बाद व रातों-रात स्टार बन गए। अब इसी गाने पर लोग रील्स बनाकर शेयर कर रहे थे, लेकिन इंटरनेट पर एक नया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कच्चा बादाम गीत पर भुबन ने खुद ही डांस किया है।2022 में अब तक का सबसे ज्यादा वायरल होने वाला गाना बन चुका है। इसके बोल और इसके म्यूजिक को सुनते ही लोग थिरकना शुरू कर देते हैं।

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गाने के पीछे की आवाज बुलंद की है लेकिन उसे रीमिक्स करके शेयर किया गया है। अभिनेता नील भट्टाचार्य द्वारा अपलोड किए गए, इस वीडियो में भुबन ने खुद अपने ही गाने पर डांस किया है। वीडियो में आप देखेंगे कि भुबन एक ग्रुप के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें सभी इस गाने के हूक स्टेप को कर रहे हैं।

वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है ‘उस शख्स के साथ जिसने यह गाना गाया है। इस रत्न का समर्थन करें ,उनसे मिलकर खुशी हुई। इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं।

वीडियो को देखने के बाद यूजर्स प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है यू आर ए मैन विद द गोल्डन हार्ट, तो वही दूसरे ने लिखा बादाम अंकल के साथ इस वीडियो में अभिनेता दर्शन बनिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा- कच्चा बदाम आदमी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top