शादी के बीच में अगर हंसी मजाक और जीजा साली का तकरार ना हो तो उस शादी का मजा ही नहीं आता है। शादी में दूल्हा दुल्हन के अलावा अगर और कोई खास होता है तो वह साली है। शादी में दूल्हा जब बारात लेकर वेडिंग वेन्यू पर पहुंचता है तो सबसे पहले मस्ती मजाक सालियां ही करती हैं। इसी दौरान सालियां अपने जीजा को अंदर आने से रुकती हैं, सब उनके लिए पैसे लेती है तभी अंदर आने देती हैं।
दूल्हा दुल्हन के बीच अचानक पहुंची साली
शादी की रस्मों में जूते चुराई की रस्म के दौरान जीजा साली के बीच नोकझोंक देखने को तो मिल ही जाता है। जहां साली हाई डिमांड करती हैं, तो जीजा शगुन के पैसे को कम करने में लगे होते हैं। यही नहीं सालियां मंडप में अपनी बहन के पास बैठी होती हैं और जीजा को तंग करने से बिल्कुल बाज नहीं आती है। सोशल मीडिया पर भी जीजा साली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जब स्टेज पर मौजूद दूल्हा दुल्हन के पास अचानक साली पहुंच जाती है। साली अपने बहन के पास खड़ी हुई है और जीजा को परेशान करने के लिए कैमरे में देखकर बॉलीवुड सॉन्ग गाने लगती है।
स्टेज पर साली ने यू मचाया हंगामा
स्टेज पर पहुंचने के बाद साली बॉलीवुड सॉन्ग शादी करके फंस गया यार अच्छा खासा था कुंवारा’ पर लिप्सिंग करने के साथ ही एक्टिंग करने लगती है। जीजा को तंग करने के इरादे से साली गाना, गाना शुरू किया, जिस पर जीजा भी चुपचाप खड़े होकर कैमरे की ओर देख रहे थे।
View this post on Instagram
दुल्हन भी यह सब देख कर हंस रही थी। इस मजेदार केमिस्ट्री को इंस्टाग्राम पर itisairlthing_नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। जिस पर करीब 20 हजार लोगों ने, इस वीडियो को लाइक भी किया है और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। आपको कैसा लगा यह साली का अंदाज कमेंट बॉक्स में लिखें।