एयर एशिया हवाई जहाज की उड़ान के दौरान भीतर दिखा सांप, इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी जहाज को

Snake seen inside during Air Asia plane flight

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज या कुछ ऐसी बातें सुनने को मिल जाती हैं, जिसे सुनकर हैरानी तो होती ही है, दिमाग में भी यही आता है कि आखिर ऐसे कैसे हो गया।‌ यह घटना एयर एशिया की एक फ्लाइट की है। जहां प्लेन में मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से उड़ान भरी और इस फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ है। जिससे इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

अगर आप प्लेन में पहली बार सफर कर रहे हैं और फ्लाइट के भीतर आपको कोई सांप दिख जाए तो आपकी हालत कैसी होगी। जाहिर सी बात है आप डर जाएंगे, हो सकता है चीखने चिल्लाने भी लगे और दिमाग में यही एक ख्याल आएगा कि आखिर फ्लाइट के भीतर सांप कैसे आया।

इन दिनों जो वीडियो टि्वटर पर वायरल हो रहा है। उसमें एक फ्लाइट में सांप दिखने के बाद यात्रियों में हड़कंप मचा हुआ दिखाई दे रहा है। फिर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ती है। यह घटना एशिया की एक फ्लाइट में हुई, जब प्लेन मलेशिया के कुआलालंपुर से उड़ान भरी।

इस वीडियो को ट्विटर पर पायलट ने शेयर किया है। जिस पर हजारों लाइक मिल जा चुके हैं। 10 सेकेंड के इस वीडियो में फ्लाइट की लाइट लैंप के भीतर एक छोटा सा सांप रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है। हना मोहसीन खान नाम एक पायलट में इस वीडियो को शेयर करते हुए जानकारी दी।

इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी के मन में यही सवाल आयाकि आखिर फ्लाइट के अंदर सांप आया कहां से? इस पर लोग अपनी रिएक्शन भी खूब दे रहे हैं। वैसे यह वीडियो अब सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top