नोरा फतेही के साथ, शूट के दौरान हुआ कुछ ऐसा की बैठकर लगी चिल्लाने

Something like this happened to Nora Fatehi

नोरा फतेही एक ऐसा नाम जो अक्सर सोशल मीडिया की खबरों में बनी रहती है। हर 10 खबरों में से एक खबर इनकी जरूर मिल ही जाती है। यह वैसे तो बहुत ही खूबसूरत डांस है। उनकी डांस ही उन्हें चर्चा का विषय बनाए रखता है, लेकिन कभी-कभी डांस से ज्यादा उनके ड्रेसिंग सेंस से लोगों की नजर उन पर डाल देती है।

नोरा फतेही का दिलबर दिलबर डांस लोगों को याद है। दिलबर दिलबर डांस सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जिसे सोशल मीडिया पर 1 अरब से अधिक बालेता गया था। नोरा फतेही आज इस मुकाम पर हैं उन्हें यह कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए उन्होंने काफी संघर्ष किए हैं। ऐसे कई कठिन समय बिताएं हैं, जिसे बयां करते हुए उनके आंख से आंसू छलक जाते हैं।

इंटरव्यू में नोरा फतेही ने ऑडिशन के दिनों के दर्द को बयां किया। पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान उस समय को याद करते हुए बताय,‌ कि जब उन्हें हिंदी भाषा नहीं आती थी तो किस तरह लोग उनका मजाक उड़ाया करते थे। यही नहीं उन्होंने बताया संघर्ष के दिनों में उन्हें काफी मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा। उन्होंने कहा मैंने हिंदी सीखना शुरू किया लेकिन ऑडिशन मेरे लिए दर्दनाक था।

सही बताऊं कि मैं मानसिक रूप से तैयार नहीं थी। मैंने खुद को बेवकूफ बना लिया, उन्होंने बताया कि कुछ कास्टिंग एजेंट उनके चेहरे पर अपमानित टिप्पणी करते और हंसते थे। एक घटना की बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस घटना को कभी नहीं भूल सकती हूं। एक एजेंट ने मुझे कहा था कि आपकी यहां जरूरत नहीं है। वापस जाओ!!

उन्होंने बताया कि जहां यह अपमान अब सुनना काफी आसान हो गया है, लेकिन उस वक्त के समय में यह मेरे लिए काफी मुश्किल था। फिलहाल उन दिनों को याद कर मैं अपने दोस्तों के साथ हंसती भी हूं, लेकिन उस समय में एक रिक्शा पर बैठी थी और चिल्लाती थी। नोरा फतेही फिल्म भुज द प्राइडमें नजर आने वाली हैं। जिसमें अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top