पेस्ट्री पकौड़ा बनाते दिखा स्ट्रीट फूड वेंडर लोगों ने जताया गुस्सा, वायरल हो रहा वीडियो

Street food vendor showing pastry making dumplings

आम तौर की जिंदगी में लोग पकौड़े खाना खूब पसंद करते हैं लेकिन अगर आप से पूछा जाए कि क्या आपने पेस्ट्रीज पकौड़े खाए हैं तो जवाब बिल्कुल ना ही होगा, क्योंकि कभी किसी ने इस तरह सोचा नहीं होगा। लेकिन सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जो आपको आपके सोच से परे की चीजें आपको दिखा देगा। जिसे देखने के बाद आप काफी हैरान होंगे।

वैसे खाने की वस्तुओं के साथ एक्सपेरिमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुआ करता है। स्ट्रीट वेंडर्स एक्सपेरिमेंट के नाम पर कुछ न कुछ ऐसा भी ट्राई करते रहते हैं और इससे सोशल मीडिया पर डाल देते हैं, जिसे देख लोग काफी हैरान होते हैं और यह सोचते हैं कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है? खाने वाली अच्छी चीजों को क्यों बिगाड़ देते हैं?

ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्ट्रीट वेंडर ने कुछ ऐसा एक्सपेरिमेंट किया, जिसे देख सभी हैरान हैं और यह है पेस्ट्री पकौड़ि। जिसे देखकर फूड लवर्स काफी गुस्से में हैं और अपनी प्रतिक्रियाओं द्वारा गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं।

स्ट्रीट वेंडर्स फूड्स एक्सपिरिमेंट में जहां एक तरफ कभी-कभी लजीज खाने को बना देती हैं तो कई बार कुछ ऐसा हो जाता है जिसे देखकर यूजर्स भड़क जाते हैं। वायरल वीडियो की अगर बात की जाए तो आप भी इस वीडियो को देखकर उसे हजम नहीं कर पाएंगे और इस पर सवाल ही पूछ डालेंगे। स्ट्रीट वेंडर पेस्ट्री को बेसन के घोल में लपेट कर उसके पकौड़े तल रहा है।

इस वीडियो में आप देखेंगे कि आखिर में फूड ब्लॉगर इसे टेस्ट करता है चेहरे के एक्सप्रेशन ही बता दे रहे हैं कि उसे यह पसंद बिल्कुल भी नहीं आया।‌ इस वीडियो को फूड ब्लॉगर सार्थक जैन ने अपने इंस्टाग्राम अंडे से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- “हां चलो छोड़ो” इस वीडियो को 58 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sarthak Jain🧢 (@wannabefoodie69)

इस रेसिपी को देखकर लोग हैरान हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- इन लोगों की वजह से ही दुनिया का अंत होने वाला है’ तो दूसरे यूजर ने लिखा है- यह सच में बनाते हैं क्या? ऐसे कई यूजर हैं जिन्होंने लिखा है कि इससे लोगों का दिमाग खराब होता है। आप ऐसी चीजें बनाते ही क्यों हो?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top