टीवी का मशहूर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सभी कलाकार अपनी कला से लोगों को हंसाने का काम करते हैं और सभी का अपना एक मजेदार पहलू है, जो सभी को खूब पसंद आता है। इसी शो में एक किरदार पोपटलाल का है जो गोल्डन क्रो अवॉर्ड विनर वरिष्ठ युवा पत्रकार पोपटलाल हैं और उनका एक ही सपना है कि उन्हें जल्द कोई कवारी लड़की मिले जिससे वह शादी करें। सोसाइटी में रहने वालों की यह जिम्मेदारी है कि वह उनके लिए लड़की ढूंढें।
पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते थे लेकिन उन्हें एक्टिंग का इतना शौक चढ़ा कि वह सीए की पढ़ाई को बीच में छोड़कर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। वहीं पर उनकी मुलाकात रोशनी से हुई जो उनके साथ क्लास में पढ़ा करती थी।
पढ़ते समय है श्याम रोशनी को अपना दिल बैठे और उनसे शादी करना चाहते थे। दोनों ने शादी भी की और उनकी दो बेटियां और एक बेटा है। श्याम पाठक ने अपने करियर की शुरुआत ताइवान भाषा के फिल्म से की थी। श्याम इस फिल्म के बाद “सुख बाई चांस” सीरियल में काम किया, हालांकि इससे उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली। यह पहचान उन्हें “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से मिली।
श्याम पाठक का किरदार दर्शकों के जेहन में छाया हुआ है। उन्हें पोपटलाल के किरदार में सभी पसंद करते हैं उनके अभिनय की वजह से इस शो में इतने कलाकार होने के बावजूद भी श्याम पाठक ने अपना एक अलग ही मुकाम बना लिया है। लोगों का नजरिया उन्हें देखने का ही कुछ अलग है।