बंजर जमीन ने किसान को किया मालामाल, मिला सोने से भरा घड़ा

The barren land made the farmer rich

भारतीय संस्कृति और सभ्यता सबसे पुरानी मानी जाती है। हमारे देश
में आज भी खुदाई के दौरान ऐसे बहुमूल्य वस्तुएं मिल जाती हैं। जिसे देखने के बाद हैरानी होती है। खुदाई में पुराने समय के खजाने बेशकीमती चीजें मिलती हैं। जिसके बारे में जानकर और वह देखकर लोग चौक जाते हैं। कुछ दिन पहले एक किसान ने भी अपने खेत को समतल करने का काम कर रहा था कि उसे उसके खेत में से कुछ ऐसी चीजें मिली, जिसे देखकर वह हैरान रह गया।

एक कहावत है न ‘ऊपर वाला देता छप्पर फाड़ के देता है’। किस्मत कब क्या रंग लाए कोई नहीं जानता है। ऐसा ही उस किसान के साथ हुआ। किसान अपने खेत की जमीन को समतल करवाने का काम कर रहा था कि काम करते हुए किसान ने एक बर्तन टकराने की आवाज सुनाई दी।‌ जब उसने आवाज की दिशा में मिट्टी की खुदाई की, तो सोने से भरा घड़ा मिला।           

उसे देखते ही किसान की आंखें खुली की खुली रह गई यह घटना तेलंगाना के पेमबर्थी में रहने वाले नरसिम्हा के साथ हुआ। वह बंजर जमीन ने उस किसान को इतना खजाना दिया कि वह हैरान रह गया। वह किसान अपने बंजर जमीन को समतल कर रहा था, तभी उसके हाथ में खजाना लगा। जिसमें लगभग 5 किलो सोने के आभूषण मिले हैं।

आभूषण कि अगर कीमत लगाई जाए तो 2 करोड़ रुपए से भी ज्यादा आएगी। इस चमत्कार से किसान तो हैरान है, उसका परिवार भी हैरान है। किसान ने यह जमीन करीब 1 साल पहले खरीदी थी। खजाना मिलने की बात पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। इस खजाने को देखने के लिए आसपास के लोग भी पहुंचे। उस घड़े में पोटली के भीतर सोने के कई छोटे-बड़े आभूषण हैं। बरामद हुए सोने को प्रशासन ने निरीक्षण के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top