बिल्ली प्यास बुझाने के लिए नल के पास मुंह लगाकर खड़ी थी, तभी शख्स ने यूं की…

The cat was standing near the tap to quench its thirst

कलयुग में जहां इंसानियत धीरे-धीरे कम होती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी इस करोड़ों अरबों की आबादी में कुछ ऐसे भी हैं इंसान, जिनके अंदर इंसानियत अभी भी जिंदा है। केवल अपने ही पहचान के बालों के प्रति प्यार मोहब्बत होना ही इंसानियत नहीं कहलाती है।

इंसानियत का मतलब यही है कि आप दूसरों की भी मदद कर पाए।अगर आप से जितना संभव हो सके उतना अगर आप दूसरों की मदद करते हैं, तो यह सबसे बड़ी इंसानियत होती है। वैसे भी मानो एक समझदार प्राणी है जो केवल मानव का ही नहीं अपितु अन्य प्राणियों की भी बड़ी सूझबूझ से मदद कर सकता है।

सोशल मीडिया पर भी ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आप देखेंगे कि एक शख्स ने बड़ी ही समझदारी से एक ऐसे नन्हे से जानवर की मदद की, जिसे देखकर हर कोई खुश हो रहा है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक बिल्ली जो बेहद ही प्यारी है। पानी की तलाश में नल के पास पहुंचती है। उसे पता नहीं है कि नल खोलने के बाद ही पानी आता है। लेकिन यह उसे जरूर पता है कि नल से पानी आता है और पानी पीने के लिए वह बिल्ली नल के पास मुंह लगाकर खड़ी रहती है कि तभी वहां एक शख्स उसकी मदद करने के लिए दौड़ के आता है।

वह नल को खोल देता है, जिससे बिल्ली आराम से पानी पी लेती है। जब उसकी प्यास बुझती है तो वह वहां से चली जाती है। जानवर के प्रति यह भाव देख सोशल मीडिया पर उस शख्स की खूब तारीफ हो रही है। दिल को छूने वाला यह वीडियो आईएएस अधिकारी डॉक्टर एम वी राव ने अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा- प्रतिदिन हमें दयालु बनने के लिए कई अवसर मिलते हैं, बस हमें उस अवसर पर अमल करना होता है।

मात्र 30 सेकंड की इस वीडियो पर दो हजार से अधिक व्यूज आए हैं तो इस पर लाइक और कमेंट भी खूब आए हैं। यूजर्स ने आईपीएस अधिकारी के कैप्शन पर रिएक्शन देते हुए लिखा+ हमें दयालु बनने के अवसर मिलते रहते हैं यह बात बिल्कुल सही है,. बस हमें जरूरत होती है जाने अनजाने में ही सही पर उस पर ध्यान देना, लेकिन हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top