द कपिल शर्मा शो में “खजूर” का किरदार निभाने वाले कार्तिकेय, जानिए कितने संपत्ति के हैं मालिक

The character of "Khajoor" in The Kapil Sharma Show

कोरोना काल ने जीवन को इतना बेरंग बना दिया है कि लोग जिंदगी की खुशी ही भूल गई और ऐसे में एक ही शख्स जिसने लोगों को खूब हंसाया वह है। कॉमेडियन कपिल शर्मा वर्तमान में टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय सीरियल द कपिल शर्मा शो इसके एक-एक एपिसोड देखना सभी को पसंद आता है।

कपिल शर्मा शो में बड़े-बड़े सेलिब्रिटी आते हैं। अपने फिल्म, अपने शो का प्रमोशन करने और अब बड़े-बड़े सेलिब्रिटी जो उनके शो में जाने के लिए बेताब रहते हैं। द कपिल शर्मा शो में एक ऐसा भी करैक्टर है जो बेहद कम ही उम्र में काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली है। वैसे तो चाय वाले से लेकर बच्चा यादव तक सभी का किरदार लोगों के दिलों में राज करने के साथ ही ढेर सारा प्यार देता है।

वैसे ही कपिल शर्मा के शो में खजूर किरदार निभाने वाला कलाकार जो कम समय में अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में राज कर लिया है। खजूर की भूमिका अदा करने वाले बच्चे का नाम है कार्तिकेय। जो चंदू चाय वाले के बेटे का किरदार निभाते हुए दिखाई देते हैं। स्कूल की ड्रेस पहने हुए नजर आते हैं।                                                      मुश्किल से नसीब होती थी 2 वक्त की रोटी, कपिल शर्मा शो के “खजूर” ने तय किया  झोपडी से महल का सफर – My Blog

खजूर ने 1 एपिसोड में ऐश्वर्या राय को अपनी मां और अभिषेक को अपना पिता बता चुके हैं और ऐश्वर्या ने उन्हें अपनि बेटा के मान लिया था। काफी छोटे होने के बावजूद भी लोगों को हंसाने में एक बेहतर कॉमेडियन का काम करते हैं।

द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड के लगभग ₹1 लाख50 हजार फीस लेते हैं कार्तिकेय। बेहद की कम उम्र में कार्तिकेय ‌ने कॉमेडी जगत में अपना एक अच्छा खासा नाम बनाया है। उनकी कॉमेडी देखना पसंद करते हैं। ऐश्वर्या ही नहीं प्रियंका चोपड़ा भी उनके फैन हैं।
द कपिल शर्मा शो में आने वाले हर कलाकार को जो अपनी छाप छोड़ देते हैं। उनकी कलाकारी से हर आए हुए मेहमान प्रभावित होते हैं।
आपको कैसा लगता है खजूर का किरदार कमेंट बॉक्स में लिखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top